Delhi Assembly Elections 2025 Delhi Election Champions Trophy 2025

'...तो घनिष्ठ मित्र अडानी के बारे में भी बताएं', PM मोदी के 'मनी हीस्ट' वाले कटाक्ष पर अब कांग्रेस का पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मनी हीस्ट' वाले बयान के जवाब में कांग्रेस ने पीएम मोदी से अपने 'घनिष्ठ मित्र अडानी' की 'अभूतपूर्व वृद्धि' के बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा है.

Congress Hits Back at PM Modi's Money Heist Statement: ओडिशा और झारखंड के कांग्रेस नेता धीरज साहू के घर से मिले 353 करोड़ रुपये के कैश मामले में राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं. मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे मनी हीस्ट कहते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया था. अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी और भाजपा पर पलटवार किया है. कहा है कि अपने घनिष्ट मित्र अडानी के बारे में भी स्पष्टीकरण दें. 

जयराम रमेश ने कहा, 1947 के बाद की सबसे बड़ी डकैती के बारे में बताएं

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मनी हीस्ट' वाले बयान के जवाब में कांग्रेस ने पीएम मोदी से अपने 'घनिष्ठ मित्र अडानी' की 'अभूतपूर्व वृद्धि' के बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा है. आयकर विभाग की ओर से कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 350 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश और करीब 3 किलो गोल्ड जब्त किए जाने के बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसा था. अब पीएम पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि देश चाहता है कि पीएम मोदी 1947 के बाद से 'सबसे बड़ी धन डकैती के बारे में बताएं'।

कांग्रेस नेता ने अडानी पर लगाया 17,500 करोड़ हड़पने का आरोप

जयराम रमेश ने कहा कि आपके करीबी दोस्त अडानी ने इंपोर्टेड कोयले और इलैक्ट्रोनिक डिवाइसों की कीमतें बढ़ाकर भारत से 17,500 करोड़ रुपये हड़प लिए हैं. वह ऑफशोर शेल कंपनियों से भारत में 20,000 करोड़ रुपये लाता है और सेबी की नजर में अपने स्टॉक की कीमतें बढ़ाता है. इसके बाद बढ़े हुए स्टॉक का इस्तेमाल करके बैंकों से अरबों रुपये उधार लेता है.

कांग्रेस बोली- लोगों का भटकाया जा रहा है ध्यान

वह ईडी, सीबीआई और आईटी का इस्तेमाल करके गिफ्ट में दी गई परियोजनाओं में पैसा निवेश करता है. जयराम रमेश ने पीएम और भाजपा से पूछा है कि इस अभूतपूर्व वृद्धि का भुगतान कौन करता है? उन्होंने दावा किया कि लोगों ने अडानी की अभूतपूर्व वृद्धि के लिए बढ़े हुए बिजली बिल के माध्यम से भुगतान किया. जयराम ने कहा कि पीएम का हमला चांग चुंग-लिंग और अडानी ग्रुप से जुड़े ताजा अपडेट से ध्यान भटकाने का एक प्रयास था.