मणिपुर के वायरल वीडियो पर अमित शाह की प्रतिक्रिया पर बिफरी कांग्रेस, "शर्मनाक है.....भारत के गृह मंत्री के रूप में...."

Congress On Amit Shah Speech: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से दिए गए इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी ने करारा पलटवार किया है.

Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा जारी है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सदन के चर्चा में हिस्सा लेते हुए मणिपुर हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है. महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने के वायरल वीडियो पर अमित शाह ने कहा कि किसी ने पूछा कि यह वीडियो संसद के मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले ही क्यों सामने आया? अगर किसी के पास वीडियो था तो उसे पुलिस तंत्र को या संसद को देना चाहिए था. इसे सार्वजनिक करने की क्या जरूरत थी? महिलाओं के सम्मान की चिंता करनी चाहिए. चार तारीख की घटना का वीडियो था अगर उसे सार्वजनिक करने की जगह डीजीपी तक पहुंचाया जाता तो पांच तारीख को ही कार्रवाई हो जाती.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से दिए गए इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी ने करारा पलटवार किया है.कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "यह बिल्कुल शर्मनाक है कि गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर की भयावह वीडियो के सामने आने की "टाइमिंग" पर सवाल उठा रहे हैं.सदन में यह दावा करके कि खुफिया एजेंसियों को ऐसे किसी वीडियो के बारे में जानकारी नहीं थी वह भारत के गृह मंत्री के रूप में सिर्फ अपनी अक्षमता को स्वीकार कर रहे हैं. वह अनजाने में ही सही मणिपुर के मुख्यमंत्री की अयोग्यता को भी स्वीकार कर रहे हैं"

अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका मणिपुर जाना अच्छा था. सभी की संवेदनाएं थीं लेकिन उनका दौरा पूरी तरह से राजनीतिक था. मणिपुर हिंसा अब नियंत्रण में है लेकिन लोगों को आग में घी नहीं डालना चाहिए. राहुल गांधी की यात्रा के दौरान उन्होंने सड़क मार्ग से चुराचांदपुर जाने पर जोर दिया जबकि हमने उनके लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की थी. देश ने सारा ड्रामा टीवी पर देखा. अगले दिन वह हेलीकॉप्टर का उपयोग करने गए लेकिन वह पहले ऐसा नहीं कर सके क्योंकि वह अपना विरोध प्रदर्शित करना चाहते थे. संकट के समय इस तरह की राजनीति नहीं की जानी चाहिए. 

यह भी पढ़ें: "सैल्यूट राहुल गांधी मणिपुर की पीड़ा को आवाज दी....", सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का मोदी सरकार पर जुबानी हमला