Congress Donate For Nyay campaign: कांग्रेस ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के लिए 'डोनेट फॉर न्याय' नाम से एक क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि जो लोग दान यानी चंदा देंगे, उन्हें उनके इस योगदान के बदले में राहुल गांधी के ऑटोग्राफ वाला एक टी-शर्ट गिफ्ट में मिलेगा. शनिवार को नई दिल्ली में AICC मुख्यालय में अभियान की शुरुआत करते हुए कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने दावा किया कि पार्टी की ओर से पहले शुरू की गई पहल और 'डोनेट फॉर देश' नाम के क्राउडफंडिंग अभियान शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य धन इकट्ठा करना नहीं था, बल्कि यह कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए था.
अजय माकन की ओर से जानकारी दी गई कि 'Donate For Desh' के जरिए क्राउड फंडिंग की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की थी. अब इसमें एक नया अध्याय 'Donate For Nyay' शुरू किया गया है. इसके जरिए राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में आप अपनी क्षमता के अनुसार योगदान दे सकते हैं.
Donate For Nyay अभियान में हमने कई नई चीजें जोड़ी हैं:
— Congress (@INCIndia) January 27, 2024
1. जो भी व्यक्ति 670 रुपए या उससे अधिक डोनेट करेगा, उसे राहुल गांधी जी द्वारा साइन की हुई टी-शर्ट गिफ्ट के रुप में मिलेगी।
2. जो लोग 67 हजार रुपए या उससे अधिक डोनेट करेंगे, उन्हें एक न्याय किट मिलेगा। जिसमें टी-शर्ट, बैग,… pic.twitter.com/0hobUzKTrh
माकन ने बताया कि Donate For Nyay अभियान में हमने कई नई चीजें जोड़ी हैं...
1- जो भी व्यक्ति 670 रुपए या उससे अधिक डोनेट करेगा, उसे राहुल गांधी जी द्वारा साइन की हुई टी-शर्ट गिफ्ट के रुप में मिलेगी.
2- जो लोग 67 हजार रुपए या उससे अधिक डोनेट करेंगे, उन्हें एक न्याय किट मिलेगा। जिसमें टी-शर्ट, बैग, बैंड, बैच और स्टिकर होगा.
3- जो लोग कुछ भी डोनेट करेंगे, उनको राहुल जी का साइन किया हुआ लेटर और डोनेशन का एक सर्टिफिकेट मिलेगा.
उन्होंने कहा कि Donate For Nyay कैंपेन का मकसद लोगों को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का हिस्सा बनाना है. इस अभियान में हमने 'Referred by' का एक कॉलम दिया है. इसमें लोगों को उन्हें डोनेशन के लिए मोटिवेट करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालना है. हम टॉप 5 लोगों का नाम अपनी वेबसाइट में डालेंगे, जिन्होंने लोगों को डोनेशन के लिए सबसे ज्यादा मोटिवेट किया है. बता दें कि कांग्रेस की ओर से बताया गया कि डोनेशन की घोषणा के दो घंटे के भीतर 2 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ. इससे पहले क्राउडफंडिंग अभियान ने अब तक 20 करोड़ रुपये का फंड जुटाया गया है.
माकन ने दावा किया कि 18 दिसंबर, 2023 को पार्टी की ओर से शुरू किए गए क्राउडफंडिंग अभियान 'डोनेट फॉर देश' ने अब तक 20 करोड़ रुपये ($ 24,06,114) एकत्र किए हैं. क्राउडफंडिंग अभियान के माध्यम से एकत्र किए गए धन की उम्मीद से कम होने के बारे में पूछे जाने पर माकन ने कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से धन जुटाकर चुनाव नहीं लड़ सकते. अगर कोई सोचता है कि हमें चुनाव के लिए सारी फंडिंग इस क्राउडफंडिंग से मिल जाएगी, तो वह गलत है और यह ऐसी चीज है जिसका हमारा कोई इरादा नहीं था.
माकन ने कहा कि आप उन 3 लाख कांग्रेस लोगों के प्रयासों को कमजोर नहीं कर सकते जिन्होंने पैसा दिया है. विचार पैसा पाने का नहीं है, विचार कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने का है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश के एक हिस्से से होकर गुजरेगी. अन्य हिस्सों में पार्टी के बाकी कार्यकर्ता 67 रुपये देकर भाग ले सकेंगे.