menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र चुनाव में हरियाणा जैसी गलती नहीं करना चाहती है कांग्रेस, अपने ही नेताओं को दे दी चेतावनी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. चुनावी की तैयारी को लेकर आज कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे पर बैठक किया गया. जिसमें पार्टी द्वारा अपने ही नेताओं को ओवर कॉन्फिडेंस में ना रहने की चेतावनी दी गई है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Maharashtra elections
Courtesy: Social Media

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने का समय बचा है. जिसकी तैयारी सभी पार्टियों ने शुरु कर दी है. हालांकि हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने नेताओं को ओवर कॉन्फिडेंस से बचने की अपील की है. मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेताओं ने आज दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. जिसमें पार्टी के प्रमुखों द्वारा महाराष्ट्र चुनाव पर रणनीति बनाने के लिए चर्चा किया जाएगा.

साल के अंत तक महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होना है. जिसमें 288 सीटों पर जीत के लिए सारी पार्टियां मैदान में उतरेगी. कांग्रेस पार्टी किसी भी हाल में यहां मोदी सरकार को सत्ता से हटाने की कोशिश करेगी. इसके लिए पार्टी के नेताओं को तैयार किया जा रहा है.

कांग्रेस प्रमुख के आवास पर बैठक

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर की गई बैठक में महाराष्ट्र के नेताओं से अति आत्मविश्वास में ना रहने का अपील किया गया है. साथ ही जमीनी स्तर पर जाकर जनता के साथ कनेक्शन बनाने की अपील की गई है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद कांग्रेस पार्टी किसी तरह की कोई दूसरी गलती करने के मूड में नहीं है.

हरियाणा चुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी ने लगभग यह मान लिया था कि इस बार वो हरियाणा में वापसी कर रहा है. नतीजे आने से पहले ही जलेबी बननी शुरू हो गई थी. हालांकि नतीजे आते ही कांग्रेस पार्टी शॉक हो गई थी. बीजेपी ने लगातार तीसरी जीत हासिल कर के रिकॉर्ड बना दिया.

घोषणापत्र पर चर्चा

कांग्रेस द्वारा की गई बैठक में आगामी चुनाव के लिए घोषणापत्र पर भी चर्चा की गई है. इसके लिए सुझाव साझा किए गए हैं. पार्टी के लोगों के अलावा सहयोगी पार्टियों द्वारा पहले ही सुझाव मांगा गया है. सभी सुझावों को फाइनल करने के बाद घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में किसी भी तरह की कोई भी गलती नहीं करना चाह रही है.