menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा के खिलाफ टिप्पणी करने वाली शमा मोहम्मद से कांग्रेस ने किया किनारा, फटकार लगाकर डिलीट करवाई पोस्ट

कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को "मोटा" और "भारत के सबसे खराब कप्तान" कहा, जिस पर विवाद हुआ. कांग्रेस ने कहा कि यह उनकी निजी राय है, पार्टी की नहीं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
rohit sharma controversy
Courtesy: ideal

Rohit Sharma Controversy: शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में कुछ ऐसी बातें कहीं जो लोगों को अच्छी नहीं लगीं. उन्होंने रोहित शर्मा को "मोटा" कहा और उनकी कप्तानी को "सबसे खराब" बताया. इस बात पर बहुत विवाद हुआ. कांग्रेस पार्टी ने कहा कि शमा मोहम्मद ने जो कहा वह पार्टी की राय नहीं है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने एक पोस्ट में कहा, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने क्रिकेट के दिग्गज के बारे में कुछ ऐसी टिप्पणियां की हैं जो पार्टी की स्थिति को नहीं दर्शाती हैं." "उन्हें संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट को एक्स से हटाने के लिए कहा गया है और भविष्य में अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल के दिग्गजों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कमतर आंकने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है," उन्होंने कहा.

शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर कहा था कि रोहित शर्मा को अपना वजन कम करना चाहिए और वह भारत के सबसे खराब कप्तान हैं. लोगों ने उनकी इस बात का विरोध किया. शमा मोहम्मद ने यह भी कहा कि रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ियों के मुकाबले कुछ भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा एक औसत खिलाड़ी हैं.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी शमा मोहम्मद की बातों का विरोध किया. भाजपा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खिलाड़ियों का अपमान कर रही है. भाजपा नेता राधिका खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाई-भतीजावाद से चलती है और वह एक सफल खिलाड़ी का मजाक उड़ा रही है.