menu-icon
India Daily

'कुछ कैमरे वगैरह लगवाएं, तो साहेब के दर्शन हो जाएं', उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू को लेकर कांग्रेस का PM मोदी पर तंज

कांग्रेस के पोस्ट पर भाजपा ने पलटवार करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने कांग्रेस के पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे समय में जब कांग्रेस को उन 41 लोगों की जान के लिए प्रार्थना करनी चाहिए थी और आवश्यक संसाधन जुटाने चाहिए थे, वे विपक्ष की जिम्मेदारी उठाने में असमर्थ रहे.

auth-image
Edited By: Rajeev
'कुछ कैमरे वगैरह लगवाएं, तो साहेब के दर्शन हो जाएं', उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू को लेकर कांग्रेस का PM मोदी पर तंज

Congress dig at pm modi uttarkashi tunnel rescue operation: कांग्रेस ने उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन को पीएम मोदी से जोड़ते हुए कटाक्ष किया. कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स पेज पर एक कैरिकेचर पोस्ट की, जिसमें पीएम मोदी को हरी झंडी दिखाते हुए दर्शाया गया. बैकग्राउंड में सिलक्यारा-बड़कोट सुरंग का मुहाना दिख रहा है.

मंगलवार को कांग्रेस ने एक्स पर कैरिकेचर को पोस्ट करते हुए लिखा- कुछ कैमरे वगैरह लगवाएं, तो साहेब के दर्शन हो जाएं. कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी कैमरे के सामने दिख जाते हैं. सुरंग के बाहर कुछ कैमरे लगवा दिए जाएं, ताकि मजदूरों के निकलने के दौरान पीएम मोदी वहां मौजूद रहें.

कुछ कैमरे वगैरह लगवाएं,
तो साहेब के दर्शन हो जाएं pic.twitter.com/EOd1D1JQUj

— Congress (@INCIndia) November 28, 2023

भाजपा ने किया पलटवार, कहा- ये दुर्भाग्यपूर्ण

कांग्रेस के पोस्ट पर भाजपा ने पलटवार करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने कांग्रेस के पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे समय में जब कांग्रेस को उन 41 लोगों की जान के लिए प्रार्थना करनी चाहिए थी और आवश्यक संसाधन जुटाने चाहिए थे, वे विपक्ष की जिम्मेदारी उठाने में असमर्थ रहे. 

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि वे (कांग्रेस) हर मामले में केवल मजाक ढूंढ सकते हैं और अपमान कर सकते हैं. पूरे देश को उन 41 जिंदगियों के लिए प्रार्थना कर रहा है, लेकिन वे उपहास में व्यस्त हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण है.

12 नवंबर से सुरंग में फंसे हैं 41 मजदूर

बता दें कि 41 मजदूर दिवाली वाले दिन यानी 12 नवंबर से सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं. दरअसल, दिवाली वाले दिन उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्कयारा-बरकोट सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था. मजदूरों के फंसने की सूचना के बाद वहां लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। मंगलवार यानी आज रेस्क्यू टीम आखिरकार मजदूरों तक पहुंच गई.

कहा जा रहा है कि थोड़ी देर में मजदूरों को टनल के बाहर सुरक्षित निकाल लिया जाएगा. मलबे को हटाने के लिए हॉरिजोन्टल, वर्टिकल ड्रिलिंग के अलावा मैन्युअल ड्रिलिंग भी की गई. आखिर में रैट-होल खनन विशेषज्ञों को भी बुलाया गया था.