Bihar assembly elections: पटना में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मलेन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने घोषणा की कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में INDIA ब्लॉक का हिस्सा रहेगी.
राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस को हराने के लिए विपक्षी दलों के इस गठबंधन को और मजबूत करने पर जोर दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा, 'आप कांग्रेस के शेर और बाघ हैं. लड़ने के लिए तैयार हो जाइए'
तेजस्वी यादव का INDIA ब्लॉक पर रुख
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने पहले कहा था कि INDIA ब्लॉक का उद्देश्य केवल लोकसभा चुनावों पर ध्यान केंद्रित करना था. हालांकि, राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव इस गठबंधन के साथ मिलकर ही लड़ेगी. राजद ने अपने पार्टी संविधान में संशोधन कर तेजस्वी यादव को पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह बदलने का अधिकार देने का प्रस्ताव तैयार किया है. यह संशोधन आगामी राज्य परिषद की बैठक में रखा जाएगा.
बिहार की चुनौतियों पर राहुल गांधी की चिंता
राहुल गांधी ने नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा प्रणाली बिक चुकी है और नौजवान रोजगार के अवसरों से वंचित हो रहे हैं. उन्होंने कहा, "महंगाई बढ़ रही है, गरीब लोग कुचले जा रहे हैं. युवाओं को नौकरी मिलना मुश्किल हो गया है. ' उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं का उल्लेख करते हुए छात्रों के प्रदर्शन का समर्थन किया. राहुल ने विरोध कर रहे छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने पटना में BPSC अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उनकी मांगों को सुना।
— Congress (@INCIndia) January 18, 2025
युवाओं की मांग जायज है। बिहार सरकार को इन्हें मानना चाहिए।
📍 बिहार pic.twitter.com/tleKVSuS0p
राहुल गांधी और लालू यादव की मुलाकात
राहुल गांधी ने लालू यादव के पटना स्थित आवास पर जाकर राजद प्रमुख और उनके परिवार से मुलाकात की. इस मुलाकात को गठबंधन में और मजबूती लाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
लोकसभा में नेता विपक्ष बड़े भाई श्री @RahulGandhi जी ने आज पटना आगमन पर आवास पहुँच आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @laluprasadrjd जी सहित सभी परिजनों से आत्मीय मुलाकात की। #TejashwiYadav pic.twitter.com/T4zUoFjmUq
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 18, 2025
INDIA ब्लॉक: विपक्षी दलों का महागठबंधन
राहुल गांधी ने दोहराया कि भाजपा और आरएसएस को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट होना होगा. उनके बयान ने बिहार विधानसभा चुनाव में INDIA ब्लॉक की अहम भूमिका को रेखांकित किया है.