'बधाई हो! भगवान राम आ गए...', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने वीडियो किया शेयर
जहां देश रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद खुशी में डूबा हुआ है, वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हिंदू समुदाय मंदिर निर्माण से खुश नजर आ रहे है.
नई दिल्ली: रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं. पीएम मोदी ने शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में पीएम मोदी, संघ प्रमुख भागवत और सीएम योगी यजमान बने. जहां देश रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद खुशी में डूबा हुआ है, वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हिंदू समुदाय मंदिर निर्माण से खुश नजर आ रहे है.
'बधाई हो! भगवान राम आ गए'
दरअसल पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने 22 जनवरी को अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाते हुए वीडियो पोस्ट किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर दानिश कनेरिया ने वीडियो का कैप्शन देते हुए लिखा 'बधाई हो! भगवान राम आ गए हैं.'
जय श्री राम के नारों से गुंजयमान अयोध्या
यह समारोह गहन भक्ति भावना के वातावरण में आयोजित किया गया. राम लला की मूर्ति का अनावरण होते ही भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टरों ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में फूलों की वर्षा की. भक्तों और मेहमानों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए. गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.