menu-icon
India Daily

'वेन्यू की गलती नहीं है, हमारे टाइम की है', कॉमेडियन वरुण ग्रोवर ने कुणाल कामरा विवाद पर किया कटाक्ष

Varun Grover: गीतकार, फिल्म निर्माता और हास्य अभिनेता वरुण ग्रोवर ने अपने कुणाल कामरा विवाद पर कटाक्ष किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Comedian Varun Grover took dig at Kunal Kamra controversy
Courtesy: Social Media

Varun Grover: हाल ही में कई भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन सरकार और आलोचकों के निशाने पर आए हैं. ऐसे में गीतकार, लेखक और कॉमेडियन वरुण ग्रोवर ने अपने स्टैंडअप टूर ‘Nothing Makes Sense’ के दौरान इस मुद्दे पर अपनी बात रखी. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए हालिया विवादों पर टिप्पणी की और दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया.

वरुण ने शो की शुरुआत ही एक मजेदार लेकिन गहरी बात से की. उन्होंने कहा, “ये जोक्स हैं. वेन्यू की इसमें कोई गलती नहीं है. मेरी भी नहीं है. हमारे टाइम की है. अगर बुरा लगे, तो घड़ी तोड़ देना.”

कुणाल कामरा विवाद पर अप्रत्यक्ष कटाक्ष

इस बात में उन्होंने एक तरह से यह जताया कि आज के समय में किसी भी व्यंग्य या मजाक को गलत तरीके से लिया जा रहा है, और असली समस्या हमारी सोच और समय की है, न कि किसी मंच या कलाकार की.

वरुण ग्रोवर का यह बयान सीधे तौर पर कुणाल कामरा से जुड़े हालिया विवाद की ओर इशारा करता है. कामरा ने मुंबई में एक शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जोक्स किए थे, जिसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने खार में स्थित Habitat Comedy Club में तोड़फोड़ की थी. इस पर कामरा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह पूरी तरह से बेमतलब और गैर-जरूरी था. उन्होंने इसकी तुलना उस व्यक्ति से की, जो अपने डिनर में बटर चिकन पसंद नहीं आने पर टमाटरों से भरा ट्रक जला देता है.

कॉमेडी पर बढ़ती पाबंदियों पर चिंता

वरुण ग्रोवर का इशारा सिर्फ कुणाल कामरा तक सीमित नहीं था. उन्होंने अपने स्टैंडअप में उन तमाम कॉमेडियनों की ओर भी ध्यान दिलाया, जो मजाक के चलते पुलिस कार्रवाई या गिरफ्तारी का सामना कर चुके हैं. यह समाज और लोकतंत्र के लिए एक चिंताजनक संकेत है.