menu-icon
India Daily

Kunal Kamra row: कॉमेडियन कुणाल कामरा होंगे गिरफ्तार? शिंदे पैरोडी विवाद के बाद घर पहुंची मुंबई पुलिस

हाल ही में शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता एकनाथ शिंदे पर किए गए एक विवादित मजाक के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा के घर मुंबई पुलिस का ताबड़तोड़ दौरा हुआ. यह विवाद तब सामने आया जब कामरा ने सोशल मीडिया पर शिंदे के बारे में एक हंसी-मज़ाक पोस्ट किया था, जिसे कुछ राजनीतिक नेताओं और समर्थकों ने आपत्तिजनक माना.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा
Courtesy: Social Media

Kunal Kamra row: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कथित तौर पर निशाना साधकर किए गए विवादित मजाक से जुड़े मामले में मुंबई पुलिस की एक टीम सोमवार (31 मार्च) को कॉमेडियन कुणाल कामरा के आवास पर पहुंची. अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर कुणाल कामरा को एक स्टैंड-अप शो के दौरान अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में शिकायतों के बाद कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खार पुलिस ने शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत के आधार पर 24 मार्च को एफआईआर दर्ज करने के बाद से कुणाल कामरा को दो समन भेजे हैं. कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र भर में तीन और मानहानि के मामले दायर किए गए थे. जिसके बाद में उन्हें स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि स्टैंड-अप शो, द हैबिटेट का स्थल उसी के अधिकार क्षेत्र में आता है.

कुणाल कामरा को मद्रास HC ने दी थी राहत

हालांकि, इस मामले पर तमिलनाडु के रहने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा को मद्रास हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया है. शिंदे की पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर वे कहीं भी सार्वजनिक स्थान पर दिखे तो उन पर हमला किया जाएगा.

'कुणाल कामरा का शिवसेना स्टाइल में स्वागत करेंगे'

इससे पहले आज, शिवसेना की युवा सेना के राहुल कनाल ने कहा कि पार्टी स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का महाराष्ट्र में प्रवेश करते समय "अच्छी शिवसेना शैली" में स्वागत करेगी. राहुल कनाल, जिन्हें पहले मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के आरोप में 11 अन्य शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार किया गया था और जमानत दे दी गई थी, उन्होंने हास्य अभिनेता से मुंबई में कानूनी प्रक्रिया का सामना करने को कहा है.

कनाल ने कहा, "हम अदालत के उस आदेश का स्वागत करते हैं, जिसमें उन्हें राहत दी गई है, लेकिन यह केवल 7 अप्रैल तक के लिए है. उन्हें आना चाहिए और कानून का सामना करना चाहिए... चाहे उन्हें वहां (तमिलनाडु में) कितनी भी सुरक्षा क्यों न प्राप्त हो, जब भी वह मुंबई आएंगे, उनका स्वागत अच्छे 'शिवसेना स्टाइल' में किया जाएगा.

मैं माफी नहीं मांगूंगा- कुणाल कामरा

कुणाल कामरा ने कहा है कि वह एकनाथ शिंदे के बारे में अपनी टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने उस स्थान पर की गई तोड़फोड़ की आलोचना की जहां उनके कॉमेडी शो की रिकॉर्डिंग की गई थी. कामरा ने एक बयान में लिखा, "मैं माफी नहीं मांगूंगा... मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा.