IPL 2025

Kunal Kamra controversy: समन देने कुणाल कामरा के घर पहुंची पुलिस, तो कॉमेडियन ने कस दिया तंज, कहा- वक्त की बर्बादी हो रही है

मुंबई में मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पुलिस के उनके कथित आवास पर पहुंचने के कुछ घंटे बाद, कामरा ने दावा किया कि वह पिछले दस साल से उस पते पर नहीं रह रहे हैं.

x

Kunal Kamra controversy: मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पुलिस के उनके कथित आवास पर पहुंचने के कुछ घंटे बाद, कामरा ने दावा किया कि वह पिछले दस साल से उस पते पर नहीं रह रहे हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'ऐसे पते पर जाना, जहां मैं पिछले 10 वर्षों से नहीं रहा हूं, समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी है.'

यह बयान तब आया, जब मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के मामले में उनके घर पर छापा मारा. 

शिंदे पर पैरोडी से शुरू हुआ विवाद

कुणाल कामरा, जो अपनी तीखी स्टैंडअप कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं, इस बार एक शो में एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी के कारण मुश्किल में पड़ गए हैं.   'द हैबिटेट' कॉमेडी क्लब में हुए इस शो में उन्होंने फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने की पैरोडी पेश की, जिसमें “गद्दार” शब्द का इस्तेमाल कथित तौर पर मुख्यमंत्री शिंदे के लिए किया गया था. इस शब्द का प्रयोग शिवसेना (यूबीटी) और उसके मुखपत्र 'सामना' द्वारा शिंदे और उनके गुट के लिए अक्सर किया जाता है, जो जून 2022 में उद्धव ठाकरे से अलग हुए थे।

पुलिस कार्रवाई और तीन नए मामले

शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर खार पुलिस ने 24 मार्च को कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उन्हें दो बार समन भेजा.  इसके अलावा, महाराष्ट्र में उनके खिलाफ तीन और मामले दर्ज हुए हैं. पुलिस ने उन्हें 31 मार्च को पेश होने को कहा, हालांकि कामरा ने सात दिन का समय मांगा था. इस बीच, मद्रास उच्च न्यायालय ने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दे दिया है. 

समर्थकों की तोड़फोड़ और कामरा का जवाब

शिंदे के समर्थकों ने इस पैरोडी से नाराज होकर 'द हैबिटेट क्लब' और होटल में तोड़फोड़ की थी. पार्टी नेताओं ने कामरा को धमकी दी कि सार्वजनिक स्थान पर दिखने पर उन पर हमला होगा. जवाब में, कामरा ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "मैं माफी नहीं मांगूंगा...मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा. "