IPL 2025

Kunal Kamra row: 'तमिलनाडु आजा', कुणाल कामरा को शिंदे कार्यकर्ता ने दी फोन पर धमकी, कॉमेडियन ने वीडियो शेयर कर दिया दावा

शिवसेना पार्टी ने धमकी दी है कि यदि कुणाल कामरा सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस विवाद ने एक नई राजनीतिक चर्चा को जन्म दे दिया है और समाज में इसकी गहरी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

Imran Khan claims
Social Media

Kunal Kamra row: शिवसेना पार्टी के एक कार्यकर्ता ने हाल ही में मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा को धमकी दी है. वहीं, यह धमकी उनकी हालिया वीडियो को लेकर आई है, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया था.इस धमकी का एक ऑडियो क्लिप अब वायरल हो गया है, जिसमें कार्यकर्ता कुणाल कामरा को अपशब्दों से गालियां देते हुए कहता है कि वह उसी अंजाम से गुजरेंगे जैसे कि उस स्टूडियो का हुआ, जहां उन्होंने शिंदे पर वीडियो रिकॉर्ड किया था.

ऑडियो कॉल में धमकी

सोशल मीडिया में वायरल हुए ऑडियो में, शिवसेना कार्यकर्ता कुणाल कामरा से कहता है, "तू जहाँ मिलेगा न भ****के, तेरा भी वही हाल होगा." इसके बाद कार्यकर्ता कामरा से उनके ठिकाने के बारे में पूछता है, जिस पर कुणाल कामरा शांत रहते हुए जवाब देते हैं, "आजा तमिलनाडु, मैं यहीं मिलूंगा." इसके बाद वह कार्यकर्ता कामरा से एक बार फिर यही सवाल पूछता है, और कामरा उसे चुनौती देते हुए कहते हैं कि वह तमिलनाडु पहुंचकर उनसे बात करे.

कामरा का जवाब और 'गुमशुदगी' की रिपोर्ट

कुणाल कामरा इस समय पांडिचेरी में रह रहे हैं, और हाल ही में वह एक वीडियो के कारण चर्चा में आए थे. उन्होंने अपने नए स्टैंडअप शो में शिंदे का मजाक उड़ाया था, जिसमें उन्हें गद्दार बताया था और "दिल तो पागल है" के संगीत पर एक गाना भी बनाया था. इसके बाद से शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी.

रविवार (23 मार्च) को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार स्थित द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस में हंगामा किया, जहां कामरा ने अपने शो का प्रदर्शन किया था. शिवसेना के राहुल काणल सहित 19 लोगों के खिलाफ हबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया गया है.

कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

शिवसेना पार्टी ने धमकी दी है कि यदि कुणाल कामरा सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस विवाद ने एक नई राजनीतिक चर्चा को जन्म दे दिया है और समाज में इसकी गहरी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
 

India Daily