Shiv Sena Complaint Against Kunal Kamra: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे शिवसेना (शिंदे गुट) भड़क गई. राज्य विधान परिषद के सभापति राम शिंदे ने इस पर विशेषाधिकार हनन का नोटिस स्वीकार कर लिया है और इसे विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया गया है.
शिवसेना नेता और राज्य के मिनिस्टर ऑफ टूरिज्म शंभूराज देसाई ने कामरा की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का धैर्य न आजमाया जाए. देसाई ने चेतावनी देते हुए कहा, 'हम जानते हैं कि उसे कहां से निकालना है, लेकिन मंत्री होने के नाते हमारी कुछ सीमाएं हैं.' उन्होंने पुलिस से भी सख्त कार्रवाई करने को कहा और मराठी में 'प्रसाद' शब्द का इस्तेमाल करते हुए इशारों-इशारों में सजा की धमकी दी.
पूरा मामला तब शुरू हुआ जब मुंबई के खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कुणाल कामरा ने एक पैरोडी गीत के जरिए सीएम शिंदे पर कटाक्ष किया. इस शो के बाद शिवसेना समर्थक गुस्से में आ गए और रविवार रात क्लब के बाहर प्रदर्शन किया. कुछ कार्यकर्ताओं ने होटल और क्लब में तोड़फोड़ भी की. इसके बाद, शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर खार पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
कामरा को पुलिस ने समन भेजा है, जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी बयान दिया. उन्होंने पुलिस कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि 'अगर देश के कानून के तहत कोई कार्रवाई जरूरी है, तो उसे किया जाना चाहिए.' वैष्णव ने कहा कि 'संविधान ने हमें अभिव्यक्ति की आजादी दी है, लेकिन उसके साथ कुछ सुरक्षा उपाय भी हैं.' उन्होंने कहा कि हर समाज की अपनी सांस्कृतिक सीमाएं होती हैं और जो चीजें पश्चिमी देशों में सामान्य मानी जाती हैं, वे भारत में स्वीकार्य नहीं हो सकतीं.
कुणाल कामरा को अब कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है. शिवसेना की मांग के बाद उन पर और सख्त एक्शन लिया जा सकता है. अब देखना होगा कि वे इस मामले में कैसे प्रतिक्रिया देते हैं और क्या यह विवाद और ज्यादा तूल पकड़ता है या नहीं.