मशहूर बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत अब हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद बन चुकी हैं. कंगना रनौत ने अब अपने लोकसभा क्षेत्र मंडी में जन संवाद केंद्र का शुभारंभ भी कर दिया है. कंगना का कहना है कि वह जनता की समस्याएं यहीं सुनेंगी. इतना ही नहीं, कंगना ने कुछ ऐसा भी कहा जो चर्चा का केंद्र बन गया है. कंगना रनौत का कहना है कि अगर कोई उनसे मिलने आना चाहता है तो अपनी शिकायत लिखित में लेकर आए. इतना ही नहीं, शिकायत या समस्या बताने वाले को अपना आधार कार्ड भी साथ लेकर आना होगा. कंगना ने लोगों से अपील की है कि उनके पास वही काम लेकर आएं जो संसदीय स्तर के हों.
अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर कंगना रनौत ने कहा है कि शिकायत या काम लेकर आने वाले लोग ऐसे काम लेकर आएं जो सबकी भलाई वाला यानी सामुदायिक हो तो ज्यादा अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि अक्सर पर्यटक भी आम लोगों के साथ ही आ जाते हैं और काम के बहाने वे मिलने आते हैं. बेहतर होगा कि वे लिखित शिकायत के साथ आधार कार्ड भी ले आएं ताकि उनकी पहचान की जा सके. कंगना ने मंडी के अलावा मनाली और सरकाघाट में भी अपने दफ्तर खोले हैं.
Aaj Mandi Sadar mein Jan Samvad Kendra ka udghatan kiya @BJP4India pic.twitter.com/45eO8hMuaE
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 10, 2024
कंगना रनौत ने कहा है, 'अक्सर लोग ट्रांसफर, रास्ता बनवाने जैसे काम लेकर आते हैं और उनको निपटाने में समय लग जाता है. अगर सामुदायिक स्तर का काम लेकर आएंगे तो सबको लाभ मिल सकेगा. अगर किसी के पास घर नहीं है, आयुष्मान योजना का लाभ चाहिए या केंद्र की अन्य योजनाओं का लाभ चाहिए तो इस तरह की समस्याएं लेकर आएं.' उन्होंने आगे कहा, 'फिल्में बनाना मेरा मुख्य काम रहा है लेकिन अब मैं जनता की सेवा के लिए आई हूं. मेरी तरफ से लोगों को किसी तरह की शिकायत नहीं होगी.'
कंगना का कहना है कि लोग उनसे मिलने कुल्लू-मनाली वाले घर पर आ सकते हैं. मंडी सदर में मिलना हो दफ्तर में आ सकते हैं. इसके अलावा लोअर हिमाचल में रहने वाले लोग सरकाघाट वाले घर पर आकर मिल सकते हैं. बता दें कि पहली बार चुनाव में उतरीं कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को चुनाव हराकर जीत हासिल की है और पहली बार संसद पहुंची हैं.