menu-icon
India Daily

देश के लिए दी थी कुर्बानी, अब मरणोपरांत कीर्ति चक्र से होंगे सम्मानित

Kirti Chakra: भारत माता के वीर जवान शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह को भारत सरकार ने कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा. कुल 4 लोगों को कीर्ति चक्र से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है. कर्नल मनप्रीत सिंह के साथ 2 और जवानों को भी कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
colonel manpreet singh
Courtesy: Social Media

Kirti Chakra: 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के कर्मियों के लिए 103 वीरता पुरस्कारों को देश कीराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दी है. इन पुरस्कारों में 4 कीर्ति चक्र और 18 शौर्य चक्र शामिल हैं. 9 पुरस्कार मरणोपरांत हैं जो जवानों के परिवार वालों को दिए जाएंगे

देश के लिए पिछले साल सितंबर में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह को इस स्वतंत्रता दिवस पर मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. उनके साथ 2 और जवानों को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा.पुलिस उपाधीक्षक हिमायूं मुजम्मिल भट को कीर्ति चक्र से सम्मानित (मरणोपरांत) किया जाएगा. वह जम्मू और कश्मीर पुलिस, सी/ओ 19वीं बटालियन राष्ट्रीय राइफल्स का हिस्सा था.  वायु सेना के 2 जवानों को शौर्य चक्र और 6 जवानों को वायु सेना मेडल से सम्मानित किया जाएगा. 

कुल चार जिसमें से तीन सैन्यकर्मियों को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा. कर्नल मनप्रीत सिंह के अलावा राइफलमैन रवि कुमार और मेजर एम नायडू शामिल हैं. कर्नल मनप्रीत सिंह 19 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) बटालियन का नेतृत्व कर रहे थे. 

18 वीरों को शौर्य चक्र 

कर्नल पवन सिंह, 666 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन (आर एंड ओ), मेजर सीवीएस निखिल, 21वीं बटालियन पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल), मेजर आशीष धोंचक, एसएम, सिख लाइट इन्फैंट्री/ 19वीं बटालियन राष्ट्रीय राइफल्स (मरणोपरांत), मेजर त्रिपतप्रीत सिंह, आर्मी सर्विस कॉर्प्स/ 34वीं बटालियन राष्ट्रीय राइफल्स, मेजर साहिल रंधावा, रेजिमेंट तोपखाना/ 34वीं बटालियन राष्ट्रीय राइफल्स, सूबेदार संजीव सिंह जसरोटिया, 5वीं बटालियन जम्मू और कश्मीर राइफल्स, नायब सूबेदार पी. पबिन सिंह, तोपखाना रेजिमेंट/ 56वीं बटालियन राष्ट्रीय राइफल्स, सिपाही प्रदीप सिंह, सिख लाइट इन्फैंट्री/ 19वीं बटालियन राष्ट्रीय राइफल्स (मरणोपरांत), एसपीओ अब्दुल लतीफ, जम्मू और कश्मीर पुलिस सी/ओ 33वीं बटालियन राष्ट्रीय राइफल्स, कैप्टन शरद सिंसुनवाल (04823-के), कमांडिंग ऑफिसर आईएनएस कोलकाता, लेफ्टिनेंट कमांडर कपिल यादव (44003-एफ), एईओ आईएनएस विशाखापत्तनम, विंग कमांडर वर्नोन डेसमंड कीन (31215), फ्लाइंग (पायलट), स्क्वाड्रन लीडर दीपक कुमार (32754), फ्लाइंग (पायलट), पवन कुमार, सीटी/जीडी, सीआरपीएफ (मरणोपरांत), देवन सी, सीटी/जीडी, सीआरपीएफ (मरणोपरांत), लखवीर, उप कमांडेंट, सीआरपीएफ एमएचए, राजेश पांचाल, एसी, सीआरपीएफ एमएचए, मलकीत सिंह, सीटी/जीडी, सीआरपीएफ एमएचए को शौर्य चक्र मिला है. 

IAF के जांबाजो को वीरता पुरस्कार

एयर फोर्स के दो जवान वर्नोन डेसमंड कीन वीएम, विंग कमांडर और दीपक कुमार स्क्वाड्रन लीडर को शौर्य चक्र और 6 जवानों को वायु सेना मेडर मिलेगा. विंग कमांडर जसप्रीत सिंह संधू, अक्षय अरुम महाले, आनंद विनायक अगाशे, स्क्वाड्रन लीडर महिपाल सिंह राठौर, जूनियर वारंट ऑफिसर विकास राघव और फ्लाइट गनर अश्वनी कुमार को वायु सेना मेडल (वीरता) से सम्मानित किया जाएगा.