राजधानी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में कल दोपहर यानी बुधवार से ही लगातार बारिश हो रही है. आज सुबह में भी तस्वीर कुछ ऐसी ही है. दिल्ली के लोगों को इस भीषण गर्मी से खासी राहत मिल गई है. इस दौरान अधिकतम तापमाव भी सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया. दिल्ली में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बारिश होने के अनुमान लगाए जा रहे थे, लेकिन दिनभर बादल छाने के बावजूद बारिश नहीं हो रही थी. इसके चलते लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब इस बीच हल्की बारिश ने लोगों के चेहरों पर खुशी ला दी है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरूवार यानी आज भी पूरे दिन बारिश हो सकती है. आज दिन के समय में बादल गरजने के साथ तेज बारिश और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से बिजली चमकने की भी संभावना रहेगी. वहीं शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है.
आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और न्यूतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. मौसम विभाग ने 6 जुलाई को दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
दिल्ली में बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव जैसी स्थिति हो गई तो वहीं कई जगहों पर लोगों ने इस बारिश का खूब लुत्फ उठाया.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में बारिश हुई। बारिश के बाद मौसम सुहाना हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2024
(वीडियो कर्तव्य पथ से है।) pic.twitter.com/X6rhxjiwYj