menu-icon
India Daily

झमाझम बारिश से दिल्ली में ठंड! खुशी से झूमे लोग, देखें वीडियो

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि गुरुवार से लेकर अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश होगी. गुरुवार को उत्तर प्रदेश में भारी और मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. वहीं IMD ने कर्नाटक के मंगलुरु सहित कई जगहों पर छह जुलाई तक शहर में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है. उत्तर भारत में अब मानसून के आने से तापमान काफी नीचे चला गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rain in Delhi
Courtesy: Social Media

राजधानी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में कल दोपहर यानी बुधवार से ही लगातार बारिश हो रही है. आज सुबह में भी तस्वीर कुछ ऐसी ही है. दिल्ली के लोगों को इस भीषण गर्मी से खासी राहत मिल गई है. इस दौरान अधिकतम तापमाव भी सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया. दिल्ली में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बारिश होने के अनुमान लगाए जा रहे थे, लेकिन दिनभर बादल छाने के बावजूद बारिश नहीं हो रही थी. इसके चलते लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब इस बीच हल्की बारिश ने लोगों के चेहरों पर खुशी ला दी है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरूवार यानी आज भी पूरे दिन बारिश हो सकती है. आज दिन के समय में बादल गरजने के साथ तेज बारिश और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से बिजली चमकने की भी संभावना रहेगी. वहीं शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है. 

6 जुलाई तक हो सकती है बारिश 

आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और न्यूतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. मौसम विभाग ने 6 जुलाई को दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

झूम उठे दिल्ली के लोग 

दिल्ली में बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव जैसी स्थिति हो गई तो वहीं कई जगहों पर लोगों ने इस बारिश का खूब लुत्फ उठाया.