CNG Car Care: गर्मी के मौसम में अपने स्वास्थ्य के साथ साथ सीएनजी कार का ख्याल रखना भी काफी अहम हो जाता है. ऐसे में अगर आपके पास भी सीएनजी कार है तो आपको अपने कार का खास ख्याल रखना होगा. आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि गर्मी के दिनों में सीएनजी कार का अगर ठीक से ख्याल नहीं रखा जाए जो परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ऐसे में अगर आपके पास भी सीएनजी कार है तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. आइए जानते हैं सीएनजी कार मालिकों को गर्मी के दिनों में किन-किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि उनकी कार सुरक्षित और दुरुस्त रहे.
छांव में पार्किंग: तेज धूप से बचने के लिए अपनी कार को हमेशा छांव में ही खड़ी करें. खासकर दोपहर के वक्त इसका ध्यान रखें. धूप में गर्म हुई कार में सीएनजी गैस भी गर्म हो जाती है, जिससे खतरा बढ़ सकता है.
CNG टैंक की जांच: गर्मी के मौसम में सीएनजी टैंक की लीकेज की जांच जरूर करवाएं. अगर कोई लीकेज है तो उसे तुरंत ठीक करवा लें. लीकेज होने पर जरा सी चिंगारी से आग लगने का खतरा रहता है.
कम गैस भरवाएं: गर्मी में कार के अंदर सीएनजी गैस फैल सकती है, इसलिए पूरी टंकी भरवाने की बजाय थोड़ी कम गैस ही भरवाएं. इससे टैंक में गैस के फैलने की गुंजाइश कम रहती है.
हाइड्रो टेस्टिंग: हर साल अपनी कार के सीएनजी टैंक की हाइड्रो टेस्टिंग करवाएं. ये टेस्टिंग सुरक्षा के लिहाज से बहुत ज़रूरी होती है. इसकी अनदेखी न करें.
गर्मियों में सर्विस: गर्मी शुरू होने से पहले अपनी कार की सर्विस करवा लें. सर्विस में कार के सीएनजी किट, कूलिंग सिस्टम और वायरिंग की अच्छी तरह से जांच करवा लें.