menu-icon
India Daily

CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन करके लिया आशीर्वाद, सनातन को लेकर दिया बड़ा बयान

CM Yogi Shardiya Navratri 2023 kanya pujan: जगतजननी मां आदिशक्ति की आराधना के विशिष्ट अवसर शारदीय नवरात्र की महानवमी पर गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधि विधान से कन्या पूजन कर मातृशक्ति की आराधना की.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन करके लिया आशीर्वाद, सनातन को लेकर दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: जगतजननी मां आदिशक्ति की आराधना के विशिष्ट अवसर शारदीय नवरात्र की महानवमी पर गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधि विधान से कन्या पूजन कर मातृशक्ति की आराधना की. मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया.  

सीएम योगी ने किया कन्या पूजन

शारदीय नवरात्र के नौंवे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर में विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. इसके बाद मां दुर्गा के स्वरुपों के प्रतीक छोटी-छोटी कन्याओं के पैर पखारे, इसके बाद उनके माथे पर तिलक लगाया और लाल चुनरी ओढ़ाई. सीएम योगी ने मंत्रोच्चारण के बीच घंटी बजाते हुए सभी कन्याओं की आरती की और फिर अपने हाथों से खाना परोसते हुए दिखाई दिए.

सनातन धर्म को लेकर सीएम योगी की बड़ी प्रतिक्रिया

इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा "कल विजयादशमी का त्योहार है. यह धर्म, सत्य और न्याय की जीत का त्योहार है. हर युग में, हर स्थिति में, जब भी बुरी शक्तियां अधिक प्रभावशाली लगती हैं. सनातन धर्म ने हमेशा उन बुरी शक्तियों को एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया और लोगों के कल्याण के लिए काम करते हुए राष्ट्र कल्याण के लिए मानवता का मार्ग भी प्रशस्त किया है"

विजयदशमी के मौके गोरखपुर में रहेंगे सीएम योगी

कन्या पूजन के दौरान गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमल नाथ, काशी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा, कालीबाड़ी के महंत रवींद्रदास, गोरखनाथ मंदिर के पुजारी आचार्य रामानुज त्रिपाठी वैदिक मौजूद रहे. सीएम योगी विजयदशमी के मौके पर भी गोरखपुर में ही रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Cyclone: 'तेज' का बढ़ा प्रकोप, बंगाल की खाड़ी में बन रहा ‘हामून’