नई दिल्ली: जगतजननी मां आदिशक्ति की आराधना के विशिष्ट अवसर शारदीय नवरात्र की महानवमी पर गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधि विधान से कन्या पूजन कर मातृशक्ति की आराधना की. मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया.
शारदीय नवरात्र के नौंवे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर में विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. इसके बाद मां दुर्गा के स्वरुपों के प्रतीक छोटी-छोटी कन्याओं के पैर पखारे, इसके बाद उनके माथे पर तिलक लगाया और लाल चुनरी ओढ़ाई. सीएम योगी ने मंत्रोच्चारण के बीच घंटी बजाते हुए सभी कन्याओं की आरती की और फिर अपने हाथों से खाना परोसते हुए दिखाई दिए.
आज महानवमी के पुनीत अवसर पर @GorakhnathMndr परिसर में शक्ति-स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 23, 2023
शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माँ भगवती की कृपा संपूर्ण चराचर जगत पर बनी रहे, सभी का कल्याण हो, यही प्रार्थना है।
जय माँ भगवती! pic.twitter.com/j11IeWaqwf
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा "कल विजयादशमी का त्योहार है. यह धर्म, सत्य और न्याय की जीत का त्योहार है. हर युग में, हर स्थिति में, जब भी बुरी शक्तियां अधिक प्रभावशाली लगती हैं. सनातन धर्म ने हमेशा उन बुरी शक्तियों को एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया और लोगों के कल्याण के लिए काम करते हुए राष्ट्र कल्याण के लिए मानवता का मार्ग भी प्रशस्त किया है"
महापर्व शारदीय नवरात्रि की महानवमी के पावन अवसर पर... pic.twitter.com/yJs3Tjoygr
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 23, 2023
कन्या पूजन के दौरान गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमल नाथ, काशी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा, कालीबाड़ी के महंत रवींद्रदास, गोरखनाथ मंदिर के पुजारी आचार्य रामानुज त्रिपाठी वैदिक मौजूद रहे. सीएम योगी विजयदशमी के मौके पर भी गोरखपुर में ही रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Cyclone: 'तेज' का बढ़ा प्रकोप, बंगाल की खाड़ी में बन रहा ‘हामून’