बुलंदशहर-गाजियाबाद के दौरे पर CM योगी, जानें क्या रहने वाला है क्रार्यक्रम?
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद और बुलंदशहर के दौरे पर रहने वाले है. CM योगी करीब 4 बजे बुलंदशहर पहुंचेंगे.

नई दिल्ली: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद और बुलंदशहर के दौरे पर रहने वाले है. CM योगी करीब 4 बजे बुलंदशहर पहुंचेंगे. उसके बाद सीएम योगी 25 जनवरी को बुलंदशहर में होने वाली पीएम मोदी की जनसभा की तैयारी का जायजा लेंगे. कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद CM योगी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद सीएम योगी गाजियाबाद हिंडन एयरबेस आ जाएंगे और यहीं गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. उसके अगले दिन 25 जनवरी की सुबह मुख्यमंत्री बुलंदशहर पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
पीएम मोदी की बुलंदशहर में चुनावी हुंकार
पीएम मोदी बुलंदशहर में चुनावी हुंकार भरने के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को जीत का मंत्र देगे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 14 सीटों में से आठ पर का कब्जा है. ऐसे में इस बार पार्टी को कोशिश 14 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराने का है. बीजेपी का दावा है कि बुलंदशहर में पीएम मोदी की रैली में करीब पांच लाख लोग शामिल होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी की रैली के बाद ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विधानसभा वार संयोजक और प्रभारियों के नाम तय किये जाएगे.
पश्चिमी यूपी BJP के लिए बड़ी सियासी प्रयोगशाला
अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के बाद यह पहला मौका होगा जब पीएम मोदी यूपी आ रहे है. 2017 के विधानसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी BJP के लिए बड़े सियासी प्रयोगशाला के तौर पर रही. वहीं अगर 2019 लोकसभा चुनाव और 2022 विधानसभा चुनावों की बात की जाए तो बीजेपी ने उम्मीदों के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन किया. ऐसे में अब पार्टी की कोशिश आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की है.