Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि आज आप अयोध्या में दिपावली देख रहे हैं. एक बार मैंने कहा था कि दिपावली तो मैं अयोध्या में ही मनाऊंगा. इस पर लोगों ने मुझे रोका था, लेकिन आज आप खुद सब देख रहे हैं. सीएम योगी ने इस दौरान ये भी कहा कि धर्म तो एक ही है... वो है सनातम धर्म.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को सीएम योगी राजस्थान के जोधपुर स्थित में पहुंचे थे. यहां उन्होंने श्रीश्री 1008 ब्रह्मलीन आयस श्री योगी कैलाशनाथ जी महाराज के महोत्सव में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम योगी ने एक सभा को संबोधित भी किया. सीएम योगी ने कहा कि सिर्फ एक ही धर्म है, और वो है सनातन धर्म. सिद्ध पुरुषों की भारत में एक विशाल परंपरा रही है. इस परंपरा ने लोगों को जीवन की एक राह दी है. जीवन के मूल्यों को समझाया है.
सभा के दौरान ही सीएम योगी ने साल 2017 का एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना तो मैंने कहा था कि दिपावली तो मैं अयोध्या में ही मनाऊंगा. इस पर लोगों ने कहा कि आप ऐसा मत करिएगा. क्योंकि ऐसा करने से आपके खिलाफ माहौल बन जाएगा. इस पर मैंने कहा कि जिसे जो कहना और सोचना है... वो सोचे. मैं तो प्रभु के चरणों में ही जाऊंगा. और आज आप अयोध्या में दिपावली देख रहे हैं.
सीएम योगी ने कहा कि आज 500 साल बाद भगवान श्री राम अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं. भव्य और विशाल मंदिर बन कर तैयार हो गया है. हर साल अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है. बता दें कि 22 जनवरी को पीएम मोदी राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. देश समेत पूरी दुनिया के संत यहां हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं. सीएम योगी खुद अयोध्या में होने वाले समारोह की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं.