नई दिल्ली : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया है. इस व्हाट्सएप चैनल के जरिए उत्तर प्रदेश के लोग सीधे योगी तक अपनी बात पहुंचा सकेंगे. इस बारें में सीएम कार्यालय के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से एक पोस्ट हुआ है जिसमें बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता को अपना 'एक परिवार' मानते हैं. मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार 'परिवार' के प्रत्येक सदस्य की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. संचार को लोकतंत्र की आत्मा मानने वाले मुख्यमंत्री के 'उत्तर प्रदेश परिवार' के हर सदस्य से आसान संवाद के लिए राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश' नाम से एक आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल शुरू किया है.
इसके साथ ही सीएमओ लोगों को इस बात की भी जानकारी दी गई है कि लोगों से बातचीत करने का यह नया और प्रभावशाली मंच लोक कल्याण और सरकारी पहल से संबंधित सूचनाओं का तेजी से प्रसारण सुनिश्चित करेगा. इस चैनल की खास बात यह है कि इसके माध्यम से कोई भी जुड़ सकता है. आप मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे और तुरंत अपडेट लेने के लिए इस व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं।. आम नागरिकों से संवाद के लिए व्हाट्सएप चैनल का उपयोग करने की अनूठी पहल करने वाले देश के पहले सीएम योगी आदित्यनाथ हैं.
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के लिए प्रदेश के 25 करोड़ नागरिक 'एक परिवार' है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 16, 2023
मा. मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में @UPGovt 'परिवार' के प्रत्येक सदस्य की खुशहाली एवं समृद्धि हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
संवाद को लोकतंत्र की…
आपको बता दें कि व्हाट्सएप ने हाल ही अपने फीचर में बदलाव करते हुए व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया है. व्हाट्सएप के इस नए फीचर के जरिए आप अपने फेबरेट स्टार से बात कर सकेंगे. इस नए फीचर को 150 अधिक देशों में व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा ने लॉन्च किया है.