menu-icon
India Daily

'जनता में है भारी आक्रोश...'भोपाल में विपक्षी गठबंधन INDIA की रैली रद्द होने पर CM शिवराज ने कांग्रेस पर बोला हमला

CM Shivraj: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की भोपाल में होने वाली रैली रद्द होने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जनता के बीच कांग्रेस को लेकर भारी आक्रोश है. इसी को देखते हुए इंडिया गठबंधन की रैली रद्द कर दी है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
'जनता में है भारी आक्रोश...'भोपाल में विपक्षी गठबंधन INDIA की रैली रद्द होने पर CM शिवराज ने कांग्रेस पर बोला हमला

नई दिल्ली : विपक्षी गठबंधन  I.N.D.I.A की भोपाल में होने वाली रैली रद्द होने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जनता के बीच कांग्रेस को लेकर भारी आक्रोश है. इसी को देखते हुए इंडिया गठबंधन की रैली रद्द कर दी है. मध्य प्रदेश के लोग 'सनातन धर्म' के अपमान करने वालों को लेकर आक्रोशित है. सनातन धर्म को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी चुप्पी साधे हैं. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को तो अपनी राय रखनी चाहिए. वो सभी लोग जानते हैं कि जनता इन लोगों के लिए जवाब तैयार करके बैठी है.

कमलनाथ और सुरजेवाला ने रद्द की रैली

अक्टूबर में विपक्षी गठबंधन  I.N.D.I.A की रैली प्रस्तावित थी. जिसे शनिवार को प्रेस कॉफ्रेंस करके रद्द कर दिया गया. इस प्रेस कॉफ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल थे. कमलनाथ ने रैली को लेकर कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया की अक्टूबर में रैली प्रस्तावित थी, वो अब नहीं हो रही है. उसे अब रद्द कर दिया गया है. वहीं रणदीप सुरजेवाला ने कहा "कांग्रेस अध्यक्ष और I.N.D.I.A गठबंधन के दूसरे पार्टनर के साथ बातचीत की जा रही है. रैली की नई तारीख और जगह को लेकर अभी को आखिरी फैसला नहीं हुआ है."

नागपुर में होगा विपक्षी जमावड़ा

I.N.D.I.A गठबंधन की पहली रैली भोपाल में होने वाली थी जो अब रद्द कर दी गई है सूत्रों के अनुसार, अब कहा जा रहा है कि विपक्ष की पहली  रैली भोपाल की बजाय नागपुर में की जा सकती है. वहीं भोपाल रैली रद्द होने के कारणों को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. आपको बता दें कि 13 सितंबर को दिल्ली में एनसीपी चीफ शरद पवार के आवास पर I.N.D.I.A गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक की गई थी. वहीं पर एलान किया गया था कि विपक्षी गठबंधन की पहली रैली अक्टूबर की शुरुआत में भोपाल में होगी.

इसे भी पढे़ं-  Giriraj Singh: 'नीतीश कुमार आज कल फ्रस्टेशन में हैं...' अमित शाह पर नीतीश कुमार के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पलटवार