menu-icon
India Daily

शपथ के बाद CM पेमा खांडू ने तय किया 100 दिन का प्लान, बताया कहां है फोकस; जानें अरुणाचल में क्या-क्या बदलेगा?

CM Pema Khandu Plan For Arunachal: 4 जून को आए अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद आज प्रदेश में शपथ ग्रहण हो गया. भाजपा नेता पेमा खांडू ने लगातार तीसरी बार राज्य का कमान संभाली. आज शपथ के बाद उन्होंने कैबिनेट की बैठक की इसमें अपनी सरकार के अगले 100 दिनों का प्लान बनाया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की और इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने अपनी सरकार के मुख्य मुद्दों के बारे में भी बताया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
CM Pema Khandu Plan For Arunachal
Courtesy: CM Pema Khandu- Social Media

CM Pema Khandu Plan For Arunachal: लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही 4 राज्यों ओडिशा, अरुणाचल, आंध्र प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा के चुनाव भी आयोजित हुए. इसमें से ओडिशा और अरुणाचल में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिली. इसके बाद सरकार का गठन किया गया. 13 जून को ओडिशा में शपथ ग्रहण के बाद आज अरुणाचल में पेमा खांडू ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ के साथ ही वो एक्शन में आ गए और अपनी पहली कैबिनेट बैठक में प्रदेश के लिए अगले 100 दिन का प्लान बना लिया. इसमें उन्होंने तय किया की उनकी सरकार का प्राइम फोकस क्या होगा.

बता दें 12 जून तक राज्य में मुख्यमंत्री के नाम के कयास ही लगाए जा रहे थे. हालांकि, इस बीच राजभवन में शपथ की तैयारियां होने लगी थी. 12 जून की देर शाम को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षकों को भेजा जिनकी निगरानी में पेमा खांडू को विधायक दल का नेता चुन लिया गया.

24 बिंदुओं पर होगा काम

कैबिनेट बैठक के बाद CM पेमा खांडू ने मीडिया से बात की इसमें उन्होंने अपने प्लान के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में राज्य विकास की ओर बढ़ेगा. लोगों ने हमारे काम को देखकर फिर से भरोसा किया है. इसके लिए हम राज्य के लोगों के आभारी हैं. अब आप राज्य में बहुत विकास देखेंगे. अरुणाचल प्रदेश की सरकार 24 बिंदुओं पर काम करेगी. इसमें शिक्षा, युवा सशक्तिकरण, पर्यटन और खेल पर ध्यान केंद्रित होगा.

पहली बैठक में 100 करोड़ जारी

सीएम खांडू बताया कि सरकार बनने के बाद हमने 100 दिन का लक्ष्य तय किया है. कैबिनेट में अगले 100 दिनों में हम क्या करेंगे और हमारी प्राथमिकता क्या होगी इसके लिए 24 बिंदुओं पर चर्चा कर मंजूरी दी गई है. उसी के अनुसार राज्य में नीतियां बनाने का काम होगा. इसी बैठक में मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना के के लिए 100 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. इससे प्रदेश के दिव्यांगजनों, वृद्धावस्था को पेंशन मिल पाएगी.

पीएम मोदी की तारीफ

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि उनके नेतृत्व में बहुत काम होगा. इसमें कोई संदेह नहीं है कि 10 सालों में प्रदेश में कई काम हुए हैं. प्रदेश को कई बुनियादी ढांचे मिले हैं. मोदी सरकार में हमें हवाई अड्डा, रेलवे कनेक्टिविटी मिली है. हम राज्य में और कनेक्टिविटी बढ़ाने जोर देंगे. इससे प्रदेश नई तरक्की करेगा और हमारे लोगों को सुविधाएं मिलेंगी.