'गृहमंत्री को लगाओ फोन...',अपना ही मंत्रालय भूल बैठे सीएम नीतीश कुमार, बीजेपी ने बिहार को बताया भगवान भरोसे

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसुनवाई के दौरान अधिकारी से गृह मंत्री को फोन लगाने की बात कहने लगे जबकि गृह मंत्रालय खुद नीतीश कुमार के पास है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो.

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो जनसुनवाई के दौरान की है. सीएम नीतीश कुमार अपने जनसुनवाई के दौरान अब तक तीखे तेवर में नजर आते हैं लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है कि विरोधी उन पर हमलावर हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल हुआ यूं कि सीएम नीतीश कुमार ने जनसुनवाई के दौरान अधिकारी से गृह मंत्री को फोन लगाने की बात कहने लगे जबकि गृह मंत्रालय खुद नीतीश कुमार के पास है

गृहमंत्री को फोन लगाओ- सीएम
सीएम नीतीश कुमार के जनसुनवाई के दौरान गृह मंत्रालय से जुड़ा हुआ एक मामला सामने आया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के अपने पास खड़े एक अधिकारी से गृहमंत्री को फोन करने की बात कही. अधिकारी ने जब बताया कि वह गृह सचिव हैं तो इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि वह बैठे हैं ना माननीय मंत्री जी!. आपको बता दें यहां नीतीश कुमार ने गृह सचिव को गृहमंत्री कह दिया और फिर उन्होंने गृह सचिव से बात की.

ये भी पढ़ें: चीन से लेकर मणिपुर समेत कई मुद्दों पर चर्चा की मांग, संसद के विशेष सत्र से पहले सोनिया गांधी PM मोदी को लिखेंगी पत्र

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सीएम नीतीश कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद नीतीश कुमार को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. आपको बता दें बिहार में गृह विभाग सीएम नीतीश कुमार ने अपने पास रखा है.

RCP सिंह ने बोला हमला
इस वीडियो के सामने आने का बाद आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि नीतीश बाबू जब से सीएम बने हैं तब से गृहमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपर मुख्य गृह सचिव को फोन करना चाहते थे लेकिन मानसिक स्थिति ऐसे है कि अपर मुख्य गृह सचिव को मंत्री समझ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जहां का मुख्यमंत्री ये भी नहीं समझ पा रहा है कि अपर मुख्य सचिव है या गृहमंत्री है उस बिहार को क्या कहें? भगवान भरोसे ही तो है बिहार.

ये भी पढ़ें: सीमा हैदर की तरह सामने आई एक और प्रेम कहानी, प्रेमी से मिलने राजस्थान पहुंची बांग्लादेश की हबीबा