menu-icon
India Daily

'CM नीतीश को खिलाया जा रहा विषैला खाना...', तीन लक्षण का जिक्र करते हुए मांझी ने ये क्या जता दिया अंदेशा?

Jitan Ram Manjhi: जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोलते हुए उनकी मानसिक स्थिति खराब बोने की बात कही है. जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले तीन लक्षण बता रहे हैं कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
'CM नीतीश को खिलाया जा रहा विषैला खाना...', तीन लक्षण का जिक्र करते हुए मांझी ने ये क्या जता दिया अंदेशा?

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व CM जीतन राम मांझी के बीच जमकर नोंक झोंक देखने को मिली. CM नीतीश कुमार ने अपना आपा खोते हुए जीतन राम मांझी पर बिफर पड़े. जिसके बाद विधानसभा में भी आज जमकर हंगामा देखने को मिला. बीजेपी ने जहां इसे दलित समाज का घोर अपमान बताते हुए विरोध दर्ज कराया तो वहीं जीतन राम मांझी ने इस मुद्दे पर राज्यपाल और राष्ट्रपति से मिलने की बात कहीं है.

'CM नीतीश को खिलाया जा रहा विषैला खाना...'

जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोलते हुए उनकी मानसिक स्थिति खराब बोने की बात कही है. जीतन राम मांझी ने कहा "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले तीन लक्षण बता रहे हैं कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्हें कोई विषैला पदार्थ खिला रहा है. पहली घटना यह है कि मंत्री अशोक चौधरी के पिता महावीर चौधरी की पुण्यतिथि के मौके पर CM नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी के पिता स्व. महावीर चौधरी को माल्यार्पण करने की जगह अशोक चौधरी पर ही माल्यार्पण कर दिया. दूसरा उन्होंने महिलाओं के बारे में जो घटिया बयान दिया वह तो हद ही हो गई.  उसके बाद विधानसभा में जिस तरह से उन्होंने मुझे जलील किया वे साबित करते हैं कि कहीं न कहीं नीतीश कुमार को विषैला खाना खिलाया जा रहा है"

भड़क गए नीतीश कुमार

दरअसल, बिहार विधानसभा में जातिगत सर्वे और आरक्षण का दायरा बढ़ाने पर चर्चा चल रही थी. इसी चर्चा के बीच जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार में जनगणना सही नहीं हुई है. ऐसा हुआ है तो सही लोगों तक लाभ नहीं पहुंचेगा. इसी बीच नीतीश कुमार खड़े हुए और जीतनराम मांझी पर बरस पड़े. नीतीश कुमार ने कहा, ‘ये क्या बोलेगा, इसे हम गलती से मुख्यमंत्री बना दिए थे, ये बोलता है कि हम मुख्यमंत्री थे, क्या मुख्यमंत्री था. मांझी तो मेरी मूर्खता से मुख्यमंत्री बना था. 

यह भी पढ़ें: 'मानसिक स्थिति बिगड़ी.. इस्तीफा दें...', नीतीश कुमार पर जीतन राम मांझी का जुबानी हमला