नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के NDA में हिस्सा बनने की चर्चाओं के बीच सियासी उठापटक का दौर शुरू हो गया है. CM नीतीश कुमार 28 जनवरी को सुबह 10 बजे सीएम आवास पर जेडीयू के सांसदों, विधायकों, MLC के साथ पार्टी के सीनियर नेताओं की बैठक बुलाई है. होने वाली इस बड़ी बैठक में बिहार के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और BJP के साथ सरकार गठन की योजना बनाई जाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि JDU विधायक दल की होने वाली इस बैठक में पार्टी के NDA का हिस्सा बनने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.
इस बैठक में तमाम बड़े नेताओं के साथ CM नीतीश कुमार मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा के बाद अपने अगले सियासी कदम का ऐलान कर सकते है. तमाम तरह के सियासी उठापटक के बीच सूत्रों की तरह से यह भी खबर सामने आ रही है कि जेडीयू के छह-सात विधायक आरजेडी के संपर्क में हैं. आरजेडी JDU के अंसुष्ट विधायकों को हर हाल में साधने में लगी हुई है. सूत्रों ने दावा किया कि नीतीश कुमार अगर बीजेपी के साथ जाते है तो छह से सात विधायक आरजेडी खेमे का रूख कर कते है. ऐसे में नीतीश कुमार समय रहते सभी विधायकों से राय मशविरा करके BJP के साथ जाने को लेकर सर्वानुमति बनाने में जुटे हुए है. जिससे पार्टी के अंदर कोई विरोध का स्वर न उठे.
बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच आज दोपहर एक बजे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. RJD ने बुलाई विधायक दल की बैठक पार्टी के सभी MLA, MLC को शामिल होने को कहा गया है. इसके बाद शाम 4 बजे बीजेपी के विधायक दल की बैठक भी होगी. इस बैठक में बीजेपी के तमाम सांसद और एमएलसी को शामिल होने के लिए कहा गया है. यह बैठक बीजेपी दफ्तर में बुलाई गई है. जिसमें JDU के साथ सरकार गठन की जानकारी पार्टी नेताओं की दी जाएगी. इसके साथ ही साथ प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं से आलाकमान के फैसले के साथ रहने को कहा जाएगा. ऐसे में आज की इस बड़ी बैठक में मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा की जाएगी.