ललन सिंह के बहाने चिराग पासवान के निशाने पर नीतीश कुमार, कहा- इन्हें सत्ता और कुर्सी से...

Chirag Paswan On Nitish Kumar: JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से ललन सिंह के इस्तीफे के बाद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया है. चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश जी ने ललन बाबू से राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छीना और खुद अध्यक्ष बन गए. 

Purushottam Kumar

Chirag Paswan On Nitish Kumar: दिल्ली में आयोजित जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया. अपने इस्तीफे के बाद ललन सिंह ने पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए सीएम नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा और फिर नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया.

सीएम नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राजनीतिक बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास प्रमुख चिराग पासवान एक बार फिर नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया है. चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश जी ने ललन बाबू से राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छीना और खुद अध्यक्ष बन गए. 

चिराग पासवान का नीतीश पर हमला

चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ललन बाबू से राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छीन कर स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गये हैं और बोल रहे हैं कि मैं चुनौती स्वीकार करता हूं और फिर कह रहे है कि मैं बनना नहीं चाहता था. चिराग पासवान ने सीएम नीतीश के इन दोनों जवाबों पर कहा कि यह तो दोहरा चरित्र क्या दर्शाता है. चिराग ने आगे कहा कि इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बाद भी नीतीश कुमार ने कहा था कि मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता.

नीतीश को सिर्फ कुर्सी से मतलब- चिराग

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को आगे कहा कि जब आप इतनी चुनौती स्वीकार कर रहे है तो एक बार चुनाव लड़ने की चुनौती स्वीकार कीजिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक बार लोकसभा या बिहार विधानसभा के चुनाव में जीत दर्ज करके संवैधानिक पद पर बैठें न कि पिछले दरवाजे से. चिराग ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को सिर्फ कुर्सी और सत्ता की चुनौती से मतलब है.