नई दिल्ली: राजस्थान में आज विधायक दल की बैठक जयपुर में बुलाई गई है. इस बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा. दिल्ली से भोपाल भेजे गए केंद्रीय पर्यवेक्षक नवनिर्वाचित विधायकों से चर्चा के बाद सीएम के नाम का ऐलान करेंगे. भेजे गए पर्यवेक्षक इस बैठक में विधायकों की पंसद पूछने के साथ-साथ और आलाकमान की पंसद का नाम का प्रस्ताव भी रखेंगे.
बीजेपी विधायक दल की बैठक मंगलवार शाम चार बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है. दोपहर 01:30 बजे से बीजेपी के सभी नव-निर्वाचित विधायकों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होगा. उसके बाद लंच के बाद विधायक दल की बैठक शुरू होगी. सभी नव निर्वाचित विधायकों को विधायक दल की बैठक में मौजूद रहने के निर्देश जारी किये गए है.
केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े सभी विधायकों से वन टू वन चर्चा करेंगे. उसके बाद सीएम के नाम के ऐलान के साथ राजस्थान में सरकार गठन का प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद राजस्थान के अगले सीएम को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है.
राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर बाबा बालकनाथ, वसुंधरा राजे, जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का नाम शामिल है. ऐसे में कल होने वाली विधायक दल में तस्वीर साफ होगा कि बीजेपी राजस्थान का अगला CM किसे बनाती है. सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं के मुताबिक बीजेपी आलाकमान सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम बना सकती है. ऐसे में कल तक इंतजार के बाद तस्वीर साफ होने की उम्मीद है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है तो वहीं कांग्रेस 69 सीटों से संतोष करना पड़ा है. ऐसे में अब पार्टी के सामने मुख्यमंत्री चुनने की चुनौती है. सीएम पद की रेस के बीच पूर्व सीएम रहीं वसुंधरा राजे भी बीते दिनों अपने आवास पर नवनिर्वाचित विधायकों को रात्रिभोज पर आमंत्रित करके सियासी तौर पर बड़ा दांव चला था. ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि राजस्थान में CM पद का ताज किसके सर सजता है.