संजय सिंह के परिवार से CM मान ने की मुलाकात, बोले- 'हम उनके साथ.... ED को जाना चाहिए उस मित्र....'
Sanjay Singh Arrest: पंजाब के CM और AAP नेता भगवंत मान ने संजय सिंह के आवास पर उनके परिवार से मुलाकात की.
नई दिल्ली: पंजाब के CM और AAP नेता भगवंत मान ने संजय सिंह के आवास पर उनके परिवार से मुलाकात की. CM मान ने अडानी मुद्दे पर हमला बोलते हुए कहा "पार्टी इसे सार्वजनिक रूप से नहीं कहती है लेकिन BJP का केवल एक ही नारा है. "एक राष्ट्र, एक मित्र" हम संजय सिंह के साथ हैं. वह पीएम मोदी के सामने बोलने की हिम्मत रखते हैं. ईडी उन जगहों पर नहीं जाता जहां उसे जाना चाहिए. ईडी को उस एक मित्र के आवास पर जाना चाहिए. एजेंसी ने लगभग 3,000 छापे मारे हैं लेकिन 1 प्रतिशत भी नतीजे नहीं आए हैं. बीजेपी विपक्ष को डराने के लिए ऐसा करती है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं."
'2024 में लोग इन मुद्दों पर करने जा रहे वोट'
इस बीच समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने AAP नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “बीजेपी ऐसी हरकतें कर देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. मुझे लगता है कि देश का माहौल खराब हो रहा है क्योंकि बीजेपी समझ गई है कि उनकी नीतियां विफल हो गई हैं. बेरोजगारी है, किसान संकट में हैं और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. जनता इस बात को समझती है. लगभग एक दशक हो गया है और इस बार लोग अपने परिवार और बच्चों के भविष्य के बेहतर बनाने के लिए वोट करेंगे”
यह भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाले में AAP पर जमकर बरसे मनोज तिवारी, दिनेश अरोड़ा का जिक्र कर संजय सिह को जमकर घेरा!