नई दिल्ली: पंजाब के CM और AAP नेता भगवंत मान ने संजय सिंह के आवास पर उनके परिवार से मुलाकात की. CM मान ने अडानी मुद्दे पर हमला बोलते हुए कहा "पार्टी इसे सार्वजनिक रूप से नहीं कहती है लेकिन BJP का केवल एक ही नारा है. "एक राष्ट्र, एक मित्र" हम संजय सिंह के साथ हैं. वह पीएम मोदी के सामने बोलने की हिम्मत रखते हैं. ईडी उन जगहों पर नहीं जाता जहां उसे जाना चाहिए. ईडी को उस एक मित्र के आवास पर जाना चाहिए. एजेंसी ने लगभग 3,000 छापे मारे हैं लेकिन 1 प्रतिशत भी नतीजे नहीं आए हैं. बीजेपी विपक्ष को डराने के लिए ऐसा करती है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं."
#WATCH | Punjab CM & AAP leader Bhagwant Mann says, "We're with Sanjay Singh, he dares to speak in front of PM Modi. ED doesn't go to places where it should go. BJP doesn't say but they have only one slogan, 'one nation, one friend'...ED should go to the residence of that one… https://t.co/nJnqIeDeZE pic.twitter.com/MEOfSBqUle
— ANI (@ANI) October 8, 2023
दिल्ली आबकारी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे ईडी ने बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया जहां से अदालत ने उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. ईडी की ओर से 10 दिनों की रिमांड मांगी गई थी लेकिन कोर्ट ने ईडी को पांच दिन की रिमांड दी है. दिल्ली शराब नीति घोटाले में संजय सिंह के साथ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया भी शामिल हैं. वह भी फिलहाल जेल में बंद हैं.
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर उनके परिवार से मुलाकात की. इस दौरान राजीव रंजन सिंह ने कहा "हम परिवार से मिले और परिवार के साथ खड़े हैं. बीजेपी वॉशिंग मशीन है क्योंकि बीजेपी में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति पर छापा नहीं मारा जाता"
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद श्री @SanjayAzadSln जी के परिवार से दिल्ली में उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। pic.twitter.com/ZSi0ZkC12M
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) October 8, 2023
इस बीच समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने AAP नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “बीजेपी ऐसी हरकतें कर देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. मुझे लगता है कि देश का माहौल खराब हो रहा है क्योंकि बीजेपी समझ गई है कि उनकी नीतियां विफल हो गई हैं. बेरोजगारी है, किसान संकट में हैं और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. जनता इस बात को समझती है. लगभग एक दशक हो गया है और इस बार लोग अपने परिवार और बच्चों के भविष्य के बेहतर बनाने के लिए वोट करेंगे”
यह भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाले में AAP पर जमकर बरसे मनोज तिवारी, दिनेश अरोड़ा का जिक्र कर संजय सिह को जमकर घेरा!