पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार (22 अप्रैल) को जम्मू कश्मीर के पहलगाम जिले में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. इस दौरान सीएम ममता ने कहा,'' इस दुखद घटना ने कई परिवारों को प्रभावित किया है, और राज्य सरकार ने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना और समर्थन जताया है.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "सरकार ने आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. मैंने बिटान अधिकारी के माता-पिता से बात की है. बिटान के माता-पिता के लिए स्वास्थ साथी कार्ड बनाया गया है, और उन्हें उनकी उम्र को देखते हुए 10,000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी.
Kolkata: West Bengal CM Mamata Banerjee announces a compensation of Rs 10 lakh each for the families of those killed in the Pahalgam terror attack.
— ANI (@ANI) April 26, 2025
She says, "The government has announced a compensation of Rs 10 lakh to the families of those who lost their lives in the terror… pic.twitter.com/JAQagJpBT6
आर्थिक सहायता और पेंशन की घोषणा
सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि बिटान के माता-पिता को 5 लाख रुपये और बिटान की पत्नी को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा बिहाला और पुरुलिया के अन्य दो पीड़ित परिवारों को भी 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यदि कोई नौकरी चाहता है, तो सरकार इसे प्रदान करेगी. सीएम ममता ने कहा कि मैंने उधमपुर में शहीद हुए अर्धसैनिक बल के जवान की पत्नी से भी बात की. सरकार ने उनके लिए नौकरी और 10 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है."
मुर्शिदाबाद में पीड़ित परिवारों से CM ममता करेंगी मुलाकात
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा, "मैं मुर्शिदाबाद जाऊंगी और तीन प्रभावित परिवारों को सहायता राशि सौंपूंगी." यह कदम न केवल पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगा, बल्कि उनके प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है. ममता बनर्जी ने यह भी सुनिश्चित किया कि सहायता राशि और अन्य सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएं.
पश्चिम बंगाल सरकार का संवेदनशील रुख
पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है, और पश्चिम बंगाल सरकार ने पीड़ितों के प्रति त्वरित कार्रवाई की है. ऐसे में टीएमसी सरकार की स्वास्थ साथी कार्ड, पेंशन, और नौकरी के अवसर जैसी योजनाएं प्रभावित परिवारों को काफी लंबे समय तक मदद प्रदान करेंगी. इस घोषणा से पीड़ितों के परिजनों में उम्मीद की किरण जगी है.