Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में हुई हिंसा के लिए विक्की कौशल की हाल में रिलीज हुई फिल्म छावा को जिम्मेदार ठहराया है. महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी नागपुर में सोमवार को मुगल शासक औरंगजेब के कब्र को हटाने की मांग धीरे-धीरे विवाद में तबदील हो गई.
हिंसा के कारण नागपुर में अशांति का माहौल फैल गया और शहर के सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने पड़े. सीएम फडणवीस ने इन दंगों को प्री प्लांड बताया है. महाराष्ट्र में चल रहे औरंगजेब विवाद को लेकर सीएम फडणवीस ने कहा कि हिंसक भीड़ ने कुछ खास घरों और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया है. इसी के साथ उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
फडणवीस ने विधानसभा में अपने भाषण के दौरान कहा कि हाल में रिलीज हुई छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. फिर भी मैं सभी लोगों से यही कहना चाहूंगा कि आप राष्ट्र में थोड़ी शांति बनाए रखने की कोशिश करें. इससे पूरे राज्य को नुकसान होगा. नागपुर में सोमवार को हुई हिंसा के कारण कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके अलावा कई पुलिस और कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायल लोगों में से एक हालत की गंभीर बताई जा रही है. मामले की जानकारी देते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने सम्राट औरंगजेब और उनकी समाधि का पुतला जलाते हुए नारे लगाए कि इस कब्र को औरंगाबाद के नजदीकी शहर से हटा दिया जाए.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस हिंसा की आलोचना करते हुए कानून-वयवस्था बनाए रखने की अपील की है. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि मैंने पुलिस आयुक्त से कहा है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाने की अगर जरूरत हो तो जरूरत उठाएं. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा शहर के कई हिस्सों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस कर्फ्यू को अगले आदेश तक जारी रखने की बात कही गई है. कर्फ्यू क्षेत्र के अंदर कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली और शांतिनगर पुलिस स्टेशन शामिल है. इसके अलावा सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर में भी कर्फ्यू लगाया गया है.