menu-icon
India Daily

'PM मोदी 2029 में फिर से करेंगे देश का नेतृत्व', देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत के संन्यास वाले दावे पर किया पलटवार

संजय राउत के बयान के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले कई सालों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
CM Devendra Fadnavis
Courtesy: Pinterest

CM Devendra Fadnavis: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में संघ के संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी और RSS प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की. इस बीज शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत ने दावा किया है कि पीएम मोदी सितंबर में रिटायरमेंट लेने वाले हैं. संजय राउत के बयान के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले कई सालों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे. 

नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, '2029 में हम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे.' उन्होंने कहा, 'उनके उत्तराधिकारी की तलाश करने की कोई जरूरत नहीं है. वह (मोदी) हमारे नेता हैं और पद पर बने रहेंगे.'

CM देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता के एक्टिव रहते हुए उत्तराधिकार पर चर्चा करना भारतीय संस्कृति में अनुचित है. उन्होंने संजय राउत के इस दावे का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारी संस्कृति में, जब पिता जीवित हो, तो उत्तराधिकार के बारे में बात करना अनुचित है. यह मुगल संस्कृति है.  इस पर चर्चा करने का समय नहीं आया है.'

संजय राउत ने किया दावा

संजय राउत ने यह दावा सोमवार को किया कि आरएसएस देश में राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव चाहता है. संजय राउत ने कहा, 'वह (मोदी) शायद सितंबर में अपना सेवानिवृत्ति आवेदन लिखने के लिए आरएसएस मुख्यालय गए थे.' उन्होंने सत्तारूढ़ दल के कुछ नेताओं के 75 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होने का जिक्र किया.  प्रधानमंत्री मोदी इस साल सितंबर में 75 साल के हो जाएंगे. 11 साल पहले प्रधानमंत्री बनने के बाद नागपुर में आरएसएस मुख्यालय की अपनी पहली यात्रा में मोदी ने रविवार को संघ को भारत की अमर संस्कृति का 'बरगद का पेड़' बताया.