दिल्ली की महिलाओं के लिए खुशखबरी! 2500 रुपये वाली योजना को मिली मंजूरी, ये होंगी शर्ते
कुछ ही समय बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता महिलाओं के लिए बड़े ऐलान कर सकती हैं. इससे पहले दिल्ली राज्य में महिला समृद्धी योजना की मंजूरी सचिवालय में हुई कैबिनेट मीटिंग में मिल चुकी है.
Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पहुंची हैं. कुछ ही समय बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता महिलाओं के लिए बड़े ऐलान कर सकती हैं. इससे पहले दिल्ली राज्य में महिला समृद्धि योजना की मंजूरी सचिवालय में हुई कैबिनेट मीटिंग में मिल चुकी है. अब जेपी नड्डा की डेट का ऐलान कर सकती हैं. इसके साथ BPL कार्ड धारक महिलाओं को इस योजना का फायदा मिल सकता है.
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में CM रेखा गुप्ता ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, '33 फीसदी वाली रिजर्वेशन देने वाली बहुत लोग करते थे लेकिन बिल आते और वहीं फाड़ दिए जाते थे. जिस नेता ने इस बात को समझा की तरक्की केवल एक ही कैटेगरी से नहीं होने वाली है. जिस तरह मोदी जी एजेंडा से देश की महिलाओं के सम्मान में चला रहे हैं उसी तरह से दिल्ली चलेगी.'
CM रेखा गुप्ता ने आगे कहा, 'केंद्र सरकार के साथ वो सभी काम करने की प्लानिंग है जो दिल्ली को और ज्यादा सुरक्षित बन जाए. पिछले 15 दिनों में हमारी सरकार ने कई योजना पर चर्चा की है जिससे दिल्ली की महिलाओं को लाभ हो सके. इसके साथ पिंक पुलिस स्टेशन की संख्या को बढ़ाने पर भी काम किया जाएगा.
क्या-क्या हो सकती है पात्रता?
- जिन महिलाओं की उम्र केवल 21 साल या 60 साल के बीच होगी उन्हें ही लाभ मिलेगा. इसके साथ रजिस्ट्रेशन करना भी बहुत जरूरी है.
- आवेदक को अप्लाई करने के लिए कम से कम 5 साल का निवासी होना चाहिए.
- आवेदक के पास आधार नंबर होना आवश्यक है.
- महिलाओं के पास एकल संचालित बैंक अकाउंट होना चाहिए, जो आधार कार्ड से लिंक हो.
- 1 लाख हर साल से कम इनकम के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड.
- 3 लाख रुपये हर साल की इनकम के लिए क्षेत्र के SDM या राजस्व विभाग के किसी अन्य अधिकृत से आय प्रमाण पत्र.
Also Read
- Adah Sharma: 'महिलाएं डरती हैं', अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ये क्या बोल गई अदा शर्मा, किस चीज का दे रही हैं हिंट?
- भोपाल जाते समय एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म, तीन साल की बच्ची की दर्दनाक मौत
- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास रचेंगें रोहित शर्मा, इस खास रिकॉर्ड को बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनेंगे हिटमैन