Mahakumbh 2025 Delhi Assembly Elections 2025

आखिर हो ही गया झारखंड में बड़ा खेला, CM चंपई सोरेन ने दिया इस्तीफा, अब हेमंत सोरेन के सिर चढ़ेगा ताज

CM Champai Soren Resigned: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार की देर शाम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा. उनके इस्तीफा सौंपने के बाद हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया. 28 जून को हेमंत सोरेन को जेल से बाहर आए थे. उन्हें हाई कोर्ट ने कथित जमीन घोटाले मामले में जमानती दी थी. ईडी ने उन्हें 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया था.

Social Media

CM Champai Soren Resigned: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है. बुधवार की देर शाम उन्होंने रांची स्थित राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा. हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है. जल्द ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर से सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. बीते 28 जून को हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह जेल से बाहर आए थे. 5 महीने तक वह जेल में कथित जमीन घोटाले मामले में जेल में थे.

वहीं, चंपई सोरेन ने इस्तीफा देने के बाद कहा, "कुछ दिन पहले उन्हें झारखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया था. लेकिन हेमंत सोरेन के वापस आने के बाद गठबंधन ने फिर से हेमंत सोरेन जी को विधायक दल का नेता चुना है. अब मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है."

तीसरी बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

हेमंत सोरेन तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस बार वह इस पद पर 6 महीने तक रहेंगे. क्योंकि इसी साल के आखिर में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं.

हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए राज्यपाल से शपथ लेने का समय मांगा है. वह आज देर रात या फिर गुरुवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. 

इसी साल 31 जनवरी को ईडी ने हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े एक केस में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले ही हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.