menu-icon
India Daily

दिल्ली दरबार की मंजूरी के बाद कैबिनेट गठन, CM भजन लाल शर्मा के दिल्ली दौरे से अटकलों का बाजार गर्म!

राजस्थान में सरकार के गठन के बाद कैबिनेट गठन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इसी बीच मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज दिल्ली दौरे पर जाने वाले है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
CM Bhajan Lal Sharma

हाइलाइट्स

  • सीएम भजन लाल शर्मा का दिल्ली दौरा
  • राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन पर करेंगे चर्चा

नई दिल्ली: राजस्थान में सरकार के गठन के बाद कैबिनेट गठन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इसी बीच मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज दिल्ली दौरे पर जाने वाले है. शपथ ग्रहण के बाद यह पहला मौका होगा जब सीएम भजन लाल शर्मा दिल्ली जा रहे है. ऐसे में इस बात की सियासी गलियारों में चर्चा तेज है कि वो BJP आलाकमान से मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा कर सकते है. दिल्ली जाने से एक दिन पहले सीएम भजन लाल शर्मा ने राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र से राजभवन में मुलाकात की. 

राजस्थान में जल्द होगा मंत्रिमंडल गठन

सीएम भजन लाल शर्मा के दिल्ली दौरे को राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली से लौटने के साथ ही मंत्रिमंडल गठन की प्रक्रिया के आगे बढ़ाया जाएगा. पार्टी सूत्रों की मानें तो यह मंत्रीमंडल का स्वरूप छोटा होगा. जिसमें 10 कैबिनेट मंत्री और पांच राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं. 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर BJP हाईकमान सूबे में जल्द से जल्द मंत्रिमंडल गठन करके मंत्रियों को काम में लगाना चाहता है. जिससे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का सीधे लाभ आम जनता तक मिल सके. 

भजन लाल शर्मा ने राजस्थान की संभाली कमान 

बीते दिनों BJP विधायक दल की बैठक में CM चुने जाने के बाद भजन लाल शर्मा ने राजस्थान के नए सीएम पद की शपथ ली. राज्यपाल कलराज मिश्रा ने भजन लाल शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. CM भजन लाल शर्मा के साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह मौजूद समेत तमाम नेता मौजूद रहे.