menu-icon
India Daily

'निवेशक फोन नहीं उठा रहे, हमारा भी समय खराब होता है', राइजिंग राजस्थान को लेकर सीएम भजनलाल का फूटा गुस्सा

उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा पिछले साल 9 से 11 दिसंबर 2024 को आयोजित राइजिंग राजस्थान समिट में 35 लाख करोड़ के एमओयू प्रस्ताव प्राप्त हुए थे. तीन महीने बाद सरकार ने 3 लाख करोड़ के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग की. राठौड़ ने कहा, हमने 10 प्रतिशत एमओयू को धरातल पर उतार दिया है. 11-12 दिसंबर को जयपुर में राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव भी आयोजित होगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
CM Bhajan Lal got angry over Rising Rajasthan

जयपुर में सोमवार को आयोजित राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तीन नई नीतियों का शुभारंभ किया. इनमें राजस्थान लॉजिस्टिक पॉलिसी-2025, राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी-2025 और राजस्थान टेक्सटाइल्स एंड अपेरल पॉलिसी-2025 शामिल हैं. इस अवसर पर सीएम ने निवेशकों को सख्त संदेश देते हुए कहा, “निवेशक फोन नहीं उठा रहे, हमारा भी समय खराब होता है.”

नई नीतियों से निवेश को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा, “ये नीतियां उद्योगों के लिए एक अनुकूल माहौल तैयार करेंगी और राजस्थान को निवेश का सबसे पसंदीदा स्थान बनाएंगी.” उन्होंने बताया कि सरकार ने पहले भी निवेशकों के लिए कई नीतियां शुरू की हैं. सीएम ने महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हम वर्ष 2030 तक राजस्थान की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर तक ले जाएं. हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं.”

निवेशकों के लिए मोबाइल ऐप और लैंड पॉलिसी
सीएम ने निवेशक इंटरफेस के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया, जिसके जरिए निवेशक अपने एमओयू की प्रगति देख सकेंगे और समस्याओं की शिकायत दर्ज कर सकेंगे. साथ ही, भू आवंटन के लिए लैंड पॉलिसी की शुरुआत की गई. उन्होंने घोषणा की, “15 मार्च तक एमओयू करने वाले निवेशक पोर्टल के जरिए भूमि आवंटन के लिए आवेदन कर सकते हैं. 30 अप्रैल तक एमओयू करने वाले 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं.”

विकसित राजस्थान का सपना
मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने 'विकसित भारत-2047' का जो विजन रखा है, वह हमारी आत्मनिर्भरता और वैश्विक नेतृत्व का संकल्प है. इसी विजन के आधार पर हम 'विकसित राजस्थान-2047' का सपना देख रहे हैं.” उन्होंने जोड़ा, “यह केवल आंकड़ों का खेल नहीं, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार, किसानों के लिए समृद्धि और उद्यमियों के लिए अवसरों का नया युग है.”

18 नए औद्योगिक क्षेत्र और राजस्थान फाउंडेशन के चैप्टर
सीएम ने 18 नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की घोषणा की, जो विभिन्न सेक्टर्स की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन होंगे. साथ ही, राजस्थान फाउंडेशन के 14 नए चैप्टर गुवाहाटी, भुवनेश्वर, रांची, पुणे, दिल्ली, दुबई, म्यूनिख, रियाद, टोक्यो, सिंगापुर, मेलबर्न, नैरोबी, कम्पाला और दोहा में खोले जाएंगे.

उद्योग मंत्री की प्रतिक्रिया
उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, “राइजिंग राजस्थान समिट के बाद कई लोगों ने कहा कि सबसे बड़ा काम खत्म हो गया. यह पुरानी सोच है. बॉल नई थी, पिच नई थी, हमारे कप्तान भजनलाल जी ने देखकर बॉल को खेला. अब चौके, छक्के लगाने का समय आया है. आपके एमओयू धरातल पर उतरेंगे, क्योंकि इसमें राजस्थान का हित है.”

10% एमओयू धरातल पर उतरे
पिछले साल 9 से 11 दिसंबर 2024 को आयोजित राइजिंग राजस्थान समिट में 35 लाख करोड़ के एमओयू प्रस्ताव प्राप्त हुए थे. तीन महीने बाद सरकार ने 3 लाख करोड़ के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग की. राठौड़ ने कहा, “हमने 10 प्रतिशत एमओयू को धरातल पर उतार दिया है.” 11-12 दिसंबर को जयपुर में राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव भी आयोजित होगा.