Delhi Assembly Elections 2025
India Daily

'आप' बच्चों को किताबें देगी, हथियार नहीं', दिल्ली की चुनावी रैली में बोले CM भगवंत मान

मुख्यमंत्री मान ने इस दौरान कहा, "हम बच्चों को किताबें देंगे, हथियार नहीं. हम युवाओं को शिक्षा के रास्ते पर ले जाएंगे, ताकि वे भविष्य में किसी प्रकार की हिंसा में शामिल न हों. उनका यह बयान पार्टी के एजेंडे को समर्थन देने के लिए था, जिसमें वह शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को प्राथमिकता दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान
Courtesy: x@BhagwantMann
फॉलो करें:

नयी दिल्ली, दो फरवरी: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मतदाताओं से ‘हिंसा के बजाय शिक्षा’ को चुनने का आग्रह करते हुए रविवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है. ‘आप’ के चुनाव अभियान के तहत जंगपुरा में एक रोड शो को संबोधित करते हुए मान ने दावा किया कि दिल्ली के लोगों ने पहले ही अपना मन बना लिया है और पांच फरवरी का मतदान केवल एक ‘औपचारिकता’ भर है.

इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा, ‘‘लोगों के पास केवल दो विकल्प हैं. एक वह पार्टी है, जो शिक्षा को प्राथमिकता देती है और दूसरी वह, जो संघर्ष से फलती-फूलती है. आपको तय करना होगा कि कौन-सा रास्ता अपनाना है.

आप अपने बच्चों को हथियार देना चाहते हैं या किताबें?

पंजाब के मुख्यमंत्री ने दिल्लीवासियों से ऐतिहासिक चौथे कार्यकाल के लिए अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री चुनने का आग्रह किया. उन्होंने ‘आप’ के शिक्षा और युवा सशक्तिकरण पर जोर देने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह आप पर निर्भर है. आप अपने बच्चों को हथियार देना चाहते हैं या किताबें? हमारी पार्टी उनके हाथों में तलवार नहीं, बल्कि कलम और किताबें देगी.

CM भगवंत मान ने BJP पर जमकर निशाना साधा

मान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी कटाक्ष किया और उस पर धन जमा करने और चुनावी लाभ के लिए जनता के धन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने चेतावनी दी, ‘‘भाजपा ने लोगों का पैसा लूटा और अब वे इससे आपके वोट खरीदने की कोशिश करेंगे. अगर कोई आज, कल या देर रात आपके दरवाजे पर दस्तक दे और आपको पैसे की पेशकश करे, तो आश्चर्यचकित न हों.

चांदनी चौक में एक अन्य जनसभा में मान ने गायक मिका सिंह के साथ ‘आप’ उम्मीदवार पुनरदीप सिंह साहनी के लिए प्रचार करते हुए पंजाबी लोक गीत ‘छल्ला’ पेश किया.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)