US Illegal Migrants: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि 'केंद्र सरकार पंजाब को बदनाम करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. अवैध प्रवासियों को लेकर अमेरिका का एक और सैनिक विमान कल अमृतसर में उतरेगा. विदेश मंत्रालय को बताना चाहिए किस लिए अमृतसर का ही चयन किया गया. जिस समय प्रधानमंत्री मोदी डोनाल्ड ट्रम्प से मिल रहे हैं, तभी वे हमारे लोगों पर बेड़ियां डाल रहे होंगे. क्या प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से यही तोहफा लेकर आ रहे हैं?'
Also Read
केंद्र सरकार पंजाब को बदनाम करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही‼️
“अवैध प्रवासियों को लेकर अमेरिका का एक और सैनिक विमान कल अमृतसर में उतरेगा। विदेश मंत्रालय को बताना चाहिए किस लिए अमृतसर का ही चयन किया गया।
जिस समय प्रधानमंत्री मोदी डोनाल्ड ट्रम्प से मिल रहे हैं, तभी वे हमारे… pic.twitter.com/ZDb1QjcNdR
— AAP (@AamAadmiParty) February 14, 2025
भगवंत मान ने आगे कहा कि 'BJP द्वारा पंजाब को लगातार बदनाम करने की कोशिश ज़ारी है. ये कह रहे हैं कि अवैध अप्रवासियों में से 67 पंजाब के हैं इसलिए विमान अमृतसर में उतरेगा। अगर ऐसा है तो पिछली बार 33 Gujarat के थे तब विमान अहमदाबाद में क्यों नहीं उतरा? भाजपा हमेशा पंजाबियों और पंजाब को बदनाम करने की कोशिश करती है.'
केंद्र सरकार पर भड़के CM भगवंत मान
अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम भगवंत मान ने कहा कि 'विमान उतारने के लिए अमृतसर को क्यों चुना जा रहा है, इसके क्या कारण हैं? गुजरात और अंबाला में जहाज क्यों नहीं उतारा जा रहा है पंजाब को बदनाम करने की साजिश हो रही है. जानबूझकर पंजाब को बदनाम किया जा रहा है. एक और गैरकानूनी जहाज पंजाब में उतारा जा रहा है.'
BJP द्वारा पंजाब को लगातार बदनाम करने की कोशिश ज़ारी ‼️
ये कह रहे हैं कि अवैध अप्रवासियों में से 67 पंजाब के हैं इसलिए विमान अमृतसर में उतरेगा। अगर ऐसा है तो पिछली बार 33 Gujarat के थे तब विमान अहमदाबाद में क्यों नहीं उतरा?
भाजपा हमेशा पंजाबियों और पंजाब को बदनाम करने की कोशिश… pic.twitter.com/EdLmJQdN3u
— AAP (@AamAadmiParty) February 14, 2025
'जानबूझकर पंजाब को बदनाम करने की साजिश...'
इसी के साथ मुख्यमंत्री ने दावा किया कि जहाज से उतरने के बाद हरियाणा और गुजरात की सरकार अपने लोगों को लेने नहीं आ रही है. हम तो कोशिश कर रहे हैं. उनको नौकरी दें. कोलंबिया जैसे छोटे से मुल्क ने पंजाब के जहाज को वापस कर दिया था. अमृतसर में जहाज उतारा जा रहा है. केंद्र सरकार को जब मौका मिलता है पंजाब को बदनाम करने का काम करती है. साजिश के तहत पंजाब को बदनाम किया जाता है.