menu-icon
India Daily

'दिल्ली में रोहिंग्या मुसलमानों को मोदी सरकार ने बसाया', CM आतिशी ने अमित शाह को पत्र लिखकर BJP पर साधा निशाना

CM Atishi wrote letter to Home Minister Amit Shah on Rohingya migrants: मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर रोहिंग्या प्रवासियों का मुद्दा उठाया है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
CM Atishi wrote letter to Home Minister Amit Shah on Rohingya migrants
Courtesy: Social Media

CM Atishi wrote letter to Home Minister Amit Shah on Rohingya migrants: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा. उन्होंने दिल्ली में बसे रोहिंग्या मुसलमानों का मुद्दा उठाया और केंद्रीय गृह मंत्री हरदीप पुरी द्वारा इस मुद्दे पर किए गए सोशल मीडिया पोस्ट पर सवाल उठाए. दिल्ली की सीएम आतिशी का कहना है कि हरदीप पुरी ने 2022 में स्वीकार किया था कि रोहिंग्यों को केंद्र सरकार ने बसाया है. 

इससे पहले हरदीप सिंह पुरी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था, "जब से दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के खिलाफ अभियान शुरू हुआ है तब से पनाह देने वालों का दर्द और बढ़ गया है." 

हरदीप पुरी ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली की सरकार ने अवैध रोहिंग्यों को मुफ्त में बिजली, पानी और ₹10,000 देने वाले केजरीवाल जी एक बार फिर दिल्ली के लोगों को गुमराह करने में जुटे हैं.  अब उनके इसी पोस्ट को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. 

केंद्र सरकार पर सीएम आतिशी ने साधा निशाना

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली की जनता का हक मारकर रोहिंग्या को दे रही है और सरकार भारत-बांग्लादेश बॉर्डर की सुरक्षा करने में नाकाम रही है. 

दिल्ली विधानसभा को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे आरोप और प्रत्यारोप लगा रही हैं. अगले साल की शुरुआती महीनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. दरअसल, इस समय में बांग्लादेश में वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे मुद्दे को उठाकर राजनीतिक दल खुद को सत्ता में लाने की कोशिश कर रहे हैं.