menu-icon
India Daily

बादल फटने से अरुणाचल प्रदेश में हाहाकार, बाढ़ और भू-स्खलन से बेघर हुए लोग 

Cloudburst In Arunachal Pradesh: भारत के कई राज्यों में लोग भीषण गर्मी के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं. इस बीच अरुणाचल प्रदेश में लगातार मूसलाधार वर्षा हो रही है. इस बीच राजधानी ईटानगर में बादल फटने की खबर सामने आई है. बादल फटने के बाद कई जगहों पर भू-स्खलन की घटनाएं भी दर्ज की गई है. प्रशासन ने इस दौरान लोगों से भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने का आग्रह किया है. बाढ़ के कारण बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Cloudburst In Arunachal Pradesh
Courtesy: Social Media

Cloudburst In Arunachal Pradesh: एक तरह जहां देश के कई राज्य भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. गर्मी और लू की वजह से लोगों का हाल-बेहाल हो गया है.वहीं, दूसरी ओर पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में बादल फटने के कारण कई हिस्सों में बाढ़ आ गई. अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ ने इस कदर तबाही मचाई है कि लोगों के घर जमींदोज हो गए हैं, वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बाढ़ के कारण बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं. भारी बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बाढ़ की वजह से सड़कों पर पानी भरा हुआ है. इस वजह से लोगों को आने-जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि बाढ़ का पानी लोगों के घरों में भी दाखिल हो गया है. बाढ़ का एक वीडियो भी वायरल है जिसमें पानी का बहाव कितना तेज है यह साफ दिखाई दे रहा है. 

तेज बारिश ने खराब किए हालात 

रिपोर्ट के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिस वजह से यह विकट स्थिति बन गई है. हालांकि बीते दो दिनों में बारिश में कमी आई थी. अधिकारियों का कहना है कि रविवार को भारी बारिश का आंकलन नहीं किया गया था, लेकिन अचानक हुई तेज बारिश ने हालात खराब कर दिए. 

प्रशासन ने की यह अपील 

बादल फटने के कारण ईटानगर में कई जगह से भू-स्खलन की खबरें सामने आई हैं. रविवार सुबह लगभग 10.30 बजे बादल फटने की यह घटना हुई है. प्रशासन का कहना है कि इस कारण हाइवे पर बड़ी संख्या में वाहन फंस गए हैं. इस दौरान जिला प्रशासन ने सभी लोगों से नदियों और भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने का आग्रह किया है. प्रशासन ने पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए शिविर भी लगाए हैं.