Jammu And Kashmir Flood: जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले के धरम कुंड गांव में रविवार की सुबह अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचा दी. रात भर हुई भारी बारिश के कारण गांव की एक नदी उफान पर आ गई और घरों में पानी घुस गया. इस बाढ़ में सौ से ज्यादा ग्रामीण फंस गए थे, जिन्हें तुरंत बचाव अभियान चलाकर सुरक्षित निकाला गया.
अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ के कारण 40 से ज्यादा घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और कई गाड़ियां पानी में बह गईं. भारी बारिश और बादल फटने की खबरों के बीच भी पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए 100 से ज्यादा फंसे हुए लोगों को बचाया.
इस बीच, लगातार हो रही बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर कई जगह भूस्खलन और मिट्टी खिसकने की घटनाएं हुईं. खासकर नशरी और बनिहाल के बीच रास्ते बुरी तरह से बंद हो गए. ट्रैफिक विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि भूस्खलन और पत्थरों के गिरने से कई जगह रास्ता ब्लॉक हो गया है. पूरे इलाके में अभी भी बारिश जारी है, इसलिए अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि जब तक मौसम ठीक नहीं हो जाता और रास्ता साफ नहीं हो जाता, तब तक वे हाईवे पर यात्रा करने से बचें.
#SHARE
Kindly avoid traveling on the highway. Request to DYSP Traffic NH Banihal: Please do not allow any vehicles towards Ramban. The condition of the highway is very poor, especially in Kelamor, Battery Chashma, and Seri. Regards.#jammukashmir #nationalhighway #NH44 pic.twitter.com/pLKzgHTvw8
— Moosa Manzoor Elia (@moosamanzoor111) April 20, 2025
#WATCH | Vehicular movement affected after a landslide triggered by continuous rainfall has severely impacted a section of the Jammu-Srinagar National Highway in Ramban district.
"Throughout the night, the Ramban region, including the areas surrounding Ramban town, experienced… pic.twitter.com/NqsdbsKw6p
— ANI (@ANI) April 20, 2025
अभी भी इमरजेंसी टीमें हाई अलर्ट पर हैं और राहत तथा बचाव का काम तेजी से चल रहा है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है.