menu-icon
India Daily

राउरकेला में अतिक्रमण हटाने के दौरान झुग्गीवासियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हिंसक झड़प, जेसीबी के नीचे आने से एक शख्स की मौत

ओडिशा के सुंदरगढ़ में शनिवार को अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान झुग्गीवासियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस झापड़ के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Garima Singh
clashes
Courtesy: x

Rourkela encroachment: ओडिशा के सुंदरगढ़ में शनिवार को अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान झुग्गीवासियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस झापड़ के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए. घायलों में एक अतिरिक्त तहसीलदार और कई पुलिसकर्मी शामिल हैं. यह घटना राउरकेला स्टील प्लांट (RSP) की जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान बांधमुंडा के बरकानी इलाके में गई है. 

स्थानीय प्रशासन ने डुमर्ता से राउरकेला स्टील प्लांट तक नई रेलवे लाइन के निर्माण के लिए RSP की जमीन पर बनी झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई शुरू की थी. इस क्षेत्र में रहने वाले ज्यादातर आदिवासी समुदाय के लोग इस परियोजना का लंबे समय से विरोध कर रहे थे. स्थिति तब बिगड़ गई, जब प्रदर्शनकारी जेसीबी मशीन के सामने आ गए और मशीन के नीचे कुचलकर उनकी मौत हो गई. 

पुलिस उपमहानिरीक्षक बृजेश कुमार राय का आया बयान 

राउरकेला के पुलिस उपमहानिरीक्षक बृजेश कुमार राय ने कहा, "प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव में एक व्यक्ति की मौत हो गई साथ ही पुलिसकर्मियों और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों सहित 19 अन्य घायल हो गए. काम का विरोध करते समय एक व्यक्ति जेसीबी मशीन के नीचे आ गया और कुचला गया.'

पथराव और हिंसा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

एतुआ ओरम की मौत की खबर फैलते ही सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. भीड़ ने जेसीबी ऑपरेटर सोमेवेल पासी को पकड़कर उसके साथ मारपीट की. पथराव में बिसरा के अतिरिक्त तहसीलदार पुरुषोत्तम नायक को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं. सभी घायलों को राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राय ने बताया, "स्थिति नियंत्रण में है." कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आठ पुलिस पलटन तैनात की गई है. 

प्रदर्शनकारियों की मांग और तनाव

प्रदर्शनकारी एतुआ ओरम का शव सौंपने से इनकार कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि प्रशासन बेदखली अभियान को तत्काल रोके. उनका कहना है कि शव तभी अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा, जब उनकी मांगें पूरी होंगी.