menu-icon
India Daily

LAC पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प, डुरबुक सेक्टर में चली लाठियां

सुबह चार बजे हुए टकराव के दौरान दोनों पक्षों की ओर से खुलकर लाठियों का इस्तेमाल किया गया. हालांकि इस झड़प में किसी भी जवान के घायल होने की खबर नहीं आई है. जानकारी के मुताबिक चीन की सेना वहां पर मौजूद झोपड़ियों को जला दिया. इसके बाद भारत और चीन के PLA सैनिकों के बीच आमना-सामना हुआ.

auth-image
Edited By: India Daily Live
india china lac
Courtesy: Social Media

चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लद्दाख के दुरबुक सेक्टर में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच झड़प हुई है. दुरबुक सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास बुर्तसे इलाके में सोमवार सुबह भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प की खबर मिली है. 

सूत्रों ने बताया कि सुबह चार बजे हुए टकराव के दौरान दोनों पक्षों की ओर से खुलकर लाठियों का इस्तेमाल किया गया. हालांकि इस झड़प में किसी भी जवान के घायल होने की खबर नहीं आई है. जानकारी के मुताबिक चीन की सेना वहां पर मौजूद झोपड़ियों को जला दिया. इसके बाद भारत और चीन के PLA सैनिकों के बीच आमना-सामना हुआ.

क्यों हुई झड़प? 

चीनी सेना ने LAC के भारतीय हिस्से में दो RCC झोपड़ियों को जला दिया. जिसके बाद ये झड़प हुई. सूत्रों ने बताया कि जिस इलाके में टकराव हुआ, वह 81 इंफैंट्री ब्रिगेड के अंतर्गत आता है. मामूली झड़पें एलएसी पिलर पॉइंट 12 के पास उस समय हुईं, जब इलाके से बख्तरबंद बटालियन को हटाया जा रहा था.

गलवान के बाद बना हुआ है तनाव

जून 2020 से भारत और चीन की सेनाओं के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है, जब दोनों पक्षों के सैनिक गलवान घाटी में एक शारीरिक टकराव में उलझे हुए थे. इस झड़प में एक कर्नल समेत 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. चीन के कई सैनिक मारे गए थे. इस झड़प के बाद भारत और चीन के बीच कम से कम 20 दौर की सैन्य वार्ता हुई हैं, लेकिन अभी भी सीमा पर तनाव बरकरार है.