'मेरे रिश्तेदार सरकारी अस्पताल में एडमिट थे, मैं खुद फर्श पर सोया था...', ऐसा क्यों बोले CJI डी वाई चंद्रचूड़?
कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को जांच की स्थिति रिपोर्ट दे दी है. एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि 9 दिन के जांच में अब तक क्या-क्या जानकारी मिली है. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है. वहीं सीजेआई ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की है.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और हत्या केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को खुद संज्ञान में लिया है. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को जांच की स्थिति रिपोर्ट पेश की है. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़,जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है.अदालत ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से अपील की है कि वे काम लौट जाएं.
डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा, 'डॉक्टर काम पर लौट आएं, अगर आप काम पर वापस नहीं लौटेंगे तो सार्वजनिक प्रशासनिक ढांचा कैसे चलेगा'.
'मैं खुद एक सरकारी अस्पताल के फर्श पर सोया हूं..'
आगे सीजेआई ने बोले, 'अस्पतालों की स्थिति जानता हूं. मैं खुद एक सरकारी अस्पताल के फर्श पर सोया हूं. जब मेरे परिवार का सदस्य बीमार था. हमें बहुत सारे ईमेल मिले हैं, जिसमें डॉक्टरों ने कहा कि उन पर बहुत ज्यादा दबाव है. 48 या 36 घंटे की ड्यूटी अच्छी नहीं है. हम इसे आज अपने आदेश में जोड़ देंगे.'
सभी हितधारकों की बात सुनेगा टास्क फोर्स
सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि टास्क फोर्स सभी हितधारकों की बात को सुनेगा, जिसमें इंटर्न, रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं.CJI ने कहा, 'समिति यह सुनिश्चित करेगी कि सभी प्रतिनिधियों को सुना जाए.'
बता दें कि कोलकाता आरजी कर मेडिकल कालेज में सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट में सवाल उठाए जाने के बाद कल यानी 21 अगस्त को बंगाल सरकार हरकत में आई. अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में बंगाल सरकार ने 2 असिस्टेंट कमिश्नर और 2 इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है.
Also Read
- ...तो वीरान हो जाएगा मुखर्जी नगर? अब Noida में खुलेगा दृष्टि कोचिंग का सेंटर, बाकी भी तलाश रहे जगह
- 'आदेश मानता हूं, लेकिन जुनून के बिना मर जाऊंगा', केंद्रीय मंत्री की कुर्सी छोड़ने के लिए भाजपा सांसद की अपील
- 'हर दिन 90 रेप होते हैं, राज्य सरकारों को...', कोलकाता रेप केस के बहाने कहां निशाना साध रहे अभिषेक बनर्जी?