Christmas 2025 Bank Holiday: हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला क्रिसमस के त्योहार के लिए लोग बेहद एक्साइटेड हैं. इस मौके पर भारत में कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहती हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की बैंक छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, इस साल 24 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. आइए जानते हैं क्रिसमस के मौके पर बैंक कहां-कहां बंद रहेंगे.
24 दिसंबर यानी आज (क्रिसमस ईव) के मौके पर नागालैंड, मिजोरम और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे. इन राज्यों में क्रिसमस का जश्न पहले ही दिन से शुरू हो जाता है.
वहीं, 25 दिसंबर क्रिसमस डे के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. वहीं, 6 दिसंबर की बात करें तो मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे. दरअसल, इन राज्यों में क्रिसमस के बाद भी जश्न का सिलसिला जारी रहता है. 27 दिसंबर को नागालैंड के कोहिमा में बैंक बंद रहेंगे. बता दें, क्रिसमस का त्योहार यहां चार दिन तक मनाया जाता है.
बैंकों की छुट्टियों के बावजूद ATM और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी. हालांकि, जो लोग बैंक के किसी काम के लिए जाना चाहते हैं, उन्हें अपनी योजना पहले से बना लेनी चाहिए.
क्रिसमस यीशु मसीह के जन्म का पर्व है. 24 दिसंबर की रात लोग चर्च में मिडनाइट सर्विस में शामिल होते हैं, क्रिसमस कैरल गाते हैं और उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं. यह दिन परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाने का मौका होता है.