हिमाचल में क्रिसमस मनाने पहुंचे पर्यटकों का प्लान चौपट, सोलंग नाला से अटल टनल तक लगा भीषण ट्रैफिक जाम; 1000 से ज्यादा गाड़ी फंसी
क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों पर जा रहे पर्यटक हिमाचल प्रदेश के मनाली में भीषण जाम में फंस गए हैं. सोलंग नाला से लेकर अटल टनल तक एक हजार से ज्यादा गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं. स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि जाम को खोलने के लिए पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारी भी सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए हैं.
Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल प्रदेश के मनाली में भारी स्नोफॉल ने एक खूबसूरत सर्दी के मंजर को बड़ी परेशानी में बदल दिया है. सोमवार को हुई बर्फबारी ने प्रमुख मार्गों पर यातायात को पूरी तरह से ठप कर दिया, जिससे 1000 से ज्यादा वाहन फंस गए हैं.
इस सीजन की सबसे भारी बर्फबारी ने सोलांग नाला और अटल टनल के बीच यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है. यहां भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई और हजारों पर्यटक बर्फ में फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है और अब तक लगभग 700 वाहन निकाले गए हैं, लेकिन सैकड़ों वाहन अब भी बर्फ में फंसे हुए हैं.
परेशानी में फंसे पर्यटक
पर्यटक, जो क्रिसमस और नववर्ष के अवसर पर बर्फबारी का आनंद लेने के लिए मनाली पहुंचे थे, अब परेशानी में फंसे हुए हैं. मनाली की सड़कें वाहनों से भर चुकी हैं और अचानक हुई बर्फबारी ने सभी को चौंका दिया. इसके कारण यातायात पूरी तरह से block हो गया है.
राहत कार्य जारी
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में बर्फबारी और बारिश ने यात्रा को और भी कठिन बना दिया है. गाड़ियों के साथ-साथ ट्रेन सेवाएं भी बर्फ के कारण प्रभावित हो रही हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि स्थितियां और खराब हो सकती हैं. फिलहाल, अधिकारियों द्वारा राहत कार्य जारी है और सभी फंसे हुए वाहनों को निकालने की कोशिशें की जा रही हैं.