Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल प्रदेश के मनाली में भारी स्नोफॉल ने एक खूबसूरत सर्दी के मंजर को बड़ी परेशानी में बदल दिया है. सोमवार को हुई बर्फबारी ने प्रमुख मार्गों पर यातायात को पूरी तरह से ठप कर दिया, जिससे 1000 से ज्यादा वाहन फंस गए हैं.
इस सीजन की सबसे भारी बर्फबारी ने सोलांग नाला और अटल टनल के बीच यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है. यहां भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई और हजारों पर्यटक बर्फ में फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है और अब तक लगभग 700 वाहन निकाले गए हैं, लेकिन सैकड़ों वाहन अब भी बर्फ में फंसे हुए हैं.
#WATCH | Himachal Pradesh: Heavy snowfall causes a long traffic jam as nearly 1000 vehicles get stuck between Solang and Atal Tunnel, Rohtang. The police team is busy clearing the traffic jam amid snowfall. 700 tourists have been rescued safely. (23.12)
— ANI (@ANI) December 23, 2024
Source: Himachal Pradesh… pic.twitter.com/wb9ZfKh6H6
पर्यटक, जो क्रिसमस और नववर्ष के अवसर पर बर्फबारी का आनंद लेने के लिए मनाली पहुंचे थे, अब परेशानी में फंसे हुए हैं. मनाली की सड़कें वाहनों से भर चुकी हैं और अचानक हुई बर्फबारी ने सभी को चौंका दिया. इसके कारण यातायात पूरी तरह से block हो गया है.
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में बर्फबारी और बारिश ने यात्रा को और भी कठिन बना दिया है. गाड़ियों के साथ-साथ ट्रेन सेवाएं भी बर्फ के कारण प्रभावित हो रही हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि स्थितियां और खराब हो सकती हैं. फिलहाल, अधिकारियों द्वारा राहत कार्य जारी है और सभी फंसे हुए वाहनों को निकालने की कोशिशें की जा रही हैं.