Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) शिक्षक बहाली में धांधली का आरोप लगाते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा.
चिराग ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने की चाह में बिहार के लोगों से धोखा किया. राष्ट्रीय स्तर पर वाहवाही लूटने के लिए उन्होंने शिक्षक भर्ती से डोमिसाइल नीति हटा दी और दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को नौकरियां दे दीं. इससे हुआ ये कि बिहारियों का हक मारा गया. इसके साथ उन्होंने शिक्षक भर्ती में बड़े पैमाने पर धांधली होने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती में बैकडोर से लोगों को नौकरियां दी गईं हैं. जमुई से सांसद चिराग पासवान ने सोमवार को दरभंगा में एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान ये बातें कहीं.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने शिक्षक भर्ती को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. चिराग ने कहा, 'बैकडोर से लोगों को नौकरी दी गई. नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की बड़ी महत्वाकांक्षाएं हैं, इसलिए उन्होंने शिक्षक भर्ती से डोमिसाइल नीति को हटा दिया ताकि वे देशभर को दिखा सकें कि उन्होंने बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार दिया है.'
चिराग ने कहा कि जो मुख्यमंत्री बिहारियों को नौकरी नहीं दे पाया वो देशभर में ड्रामा दिखाने का काम कर रहा है. मंगलवार को भी पटना में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सीएम पर लगाए अपने आरोपों को दोहराया.
चिराग ने कहा कि बिहार सरकार शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटने जा रही. यह महज एक झुनझुना है. जब जब चुनाव आते हैं नीतीश कुमार ऐसा ही करते हैं. यह महज एक भ्रष्टाचार का उदाहरण है, जिन लोगों को साइन करना भी नहीं आता उन्हें नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं. रिश्वत देने वालों को बैकडोर से नौकरी दी जा रही है. रिश्वत देने वालों को नौकरियां बांटी जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: 'फोन हैक करा रही है मोदी सरकार', एप्पल के अलर्ट के बाद राहुल गांधी-शशि थरूर के बयान से मचा बवाल