Chirag Paswan on Kangana Ranaut: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा कि कंगना रनौत पर कहा कि वह अब केवल एक कलाकार नहीं हैं और यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे व्यक्तिगत विचारों पर पार्टी की स्थिति को प्राथमिकता दें. कंगना रनौत ने बीते दिनों 2021 में निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों को वापस लाने की बात कही थी. उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारे में एक नई बहस छेड़ दी थी. उन्होंने बाद अपने बयान पर माफी भी मांगी थी.
गुरुवार को चिराग पासवान ने कंगना रनौत के तीन कृषि कानूनों को वापस लाने वाली बात पर कहा, "मैं कंगना से नाराज नहीं हूं, लेकिन अब वो सिर्फ एक आर्टिस्ट नहीं रहीं. वो अब एक राजनीतिक पार्टी की सदस्य है."
चिराग पासवान ने इस बात पर जोर दिया कि जब भी कोई राजनीतिक दल से जुड़ता है तो उसकी ये जिम्मेदारी होती है कि वह अपनी व्यक्तिगत राय को प्राथमिकता न देकर पार्टी की प्रतिष्ठा का ध्यान रखे.
चिराग पासवान ने कहा, "मैं इस बात को मानता हूं कि किसी विषय पर आपकी पर्सनल राय हो सकती है लेकिन जब आप किसी पार्टी से जुड़ जाते हैं तो आपकी ये जिम्मेदारी होती है कि आप पार्टी के बातों को आगे रखें."
कंगना रनौत और चिराग पासवान दोनों ही लोकसभा के सदस्या हैं. 2011 में आई फिल्म 'मिले न मिले हम' में एक साथ काम किया था.
चिराग पासवान ने कहा कि कंगना अभी राजनीति में नईं हैं. अभी उन्हें समझने में थोड़ा वक्त लगेगा. लेकिन वह बहुत इंटेलीजेंट है. वह जल्द ही इन सभी चीजों को समझ जाएंगी.
कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से बीजेपी सांसद हैं. तीन कृष कानूनों को वापस लाने वाली बात कहकर उन्होंने खुद को ही मुसीबत में डाल लिया है. हालांकि, उनके माफी मांगने के बाद मामला थोड़ा ठंडा पड़ गया है.